Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में साफ कर दिया कि वह टूर्नामेंट में गेंदबाजों को बख्शने नहीं वाले. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अय्यर ने 42 गेंदों पर 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की मैच विजेता पारी खेली. उनकी इस पारी ने पंजाब की गुजरात पर 11 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अय्यर की इस विस्फोटक बल्लेबाज के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने उनकी तारीफ की.
अय्यर ने कमजोर को बनाया ताकत
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन का मानना है कि भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है तथा शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने जैसी चुनौतियों से बड़ी अच्छी तरह से तालमेल बिठाया है. विलियमसन ने जिओ स्टार से कहा, ‘श्रेयस अय्यर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया है. एक समय उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया जाता था, लेकिन उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से इससे सामंजस्य से बिठाया. उन्होंने अपने आगे के पांव पर वजन डालकर शॉर्ट पिच गेंदों का बड़ी खूबसूरती से सामना किया.’
अब थमने नहीं वाला तूफान! अय्यर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेलकर गेंदबाजों को साफ मैसेज दे दिया कि वह इसी तरह पूरे सीजन में बल्ले से आग उगलेंगे. विलियमसन ने इस भारतीय को लेकर कहा, ‘उसकी सबसे बड़ी विशेषता आगे के पांव में तेजी से वजन को शिफ्ट करने की क्षमता है जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है जो उन्हें कभी शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद करते हैं. वह मैदान के हर छोर पर शॉट लगाने में सक्षम है जिससे वह बेहद मजबूत बल्लेबाज बन जाता है.’
बेजोड़ पारी – विलियमसन
विलियमसन ने अय्यर की गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई नाबाद 97 रन की पारी को बेजोड़ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह एक उच्च स्तर की पारी थी. वह पहली गेंद से ही हावी हो गए थे. उन्होंने गेंद को उसी जगह पर खेला जहां वह वास्तव में उसे हिट करना चाहते थे.’ बता दें कि अय्यर पंजाब किंग्स की कमान भी संभाल रहे हैं. वह पहली बार इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में केकेआर को अपनी अगुवाई में चैंपियन बनाने वाले अय्यर की नजर अब पंजाब किंग्स को इतिहास का पहला खिताब दिलाने पर होंगी.