Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सांसें थाम देने वाला मुकाबला हुआ. चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में हुआ यही मैच लो-स्कोरिंग थ्रिलर रहा, जिसे पंजाब किंग्स ने नाम किया और आईपीएल इतिहास में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने वाली टीम बन गई. इस भिड़ंत में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स 15.3 ओवर में मात्र 111 रनों पर ढेर हो गई थी. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही सिमट गई और 16 रनों से मैच हार गई. इस अविश्वसनीय जीत को पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने शब्दों में बयां किया.
जीत से खुश अय्यर क्या-क्या बोले?
श्रेयस अय्यर ने मैच एक बाद कहा इस जीत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैं बस अपनी बुद्धि का समर्थन कर रहा था. मैंने देखा कि गेंद थोड़ी घूम रही थी, यूजी (चहल) से कहा कि जितना हो सके अपनी सांसों पर नियंत्रण रखें. हमें आक्रामक होने की जरूरत थी और खिलाड़ी सही जगह पर थे. अभी बात करना मुश्किल है और ऐसी जीत इसे खास बनाती है. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा, जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मैंने दो गेंदों का सामना किया – एक नीचे रही और एक बल्ले के निचले हिस्से पर लगी, स्वीप करना मुश्किल हो रहा था.’
‘हमने अच्छा स्कोर बनाया’
अय्यर ने यह भी माना कि हमने 16 रन से जीत करने के लिए एक अच्छा स्कोर बनाया था. उन्होंने कहा, ‘विकेट में अलग-अलग उछाल था. ईमानदारी से कहूं तो हमने 16 रनों की जीत को देखते हुए एक अच्छा स्कोर बनाया. उछाल लगातार नहीं था. हमने इसे अपने दिमाग में रखा और हमने गेंदबाजों से इसे ध्यान में रखने के लिए कहा. उन्होंने इसे अंजाम दिया. दो ओवर में दो विकेट, जिसने हमें उस तरह की गति दी और दो बल्लेबाज आए और गति को अपने पक्ष में ले गए.’
अय्यर की ये चाल बनी KKR के लिए काल
पारी के आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंद थमाना पंजाब की जीत में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुए. चहल ने अपने पहली ही ओवर की चौथी गेंद पर सेट अजिंक्य रहाणे को चलता किया. इसके बाद उन्होंने अपने लगातार ओवरों में विकेट लेकर पंजाब की मैच में वापसी कराई. अय्यर ने इस पर कहा, ‘जब हमने देखा कि यूजी (चहल) आए और गेंद को घुमाए, तो हमारी उम्मीदें और अपेक्षाएं और बढ़ गईं और मैं चाहता था कि मैदान आक्रामक हो और उनके सामने हो ताकि वे गलतियां करें और लहर हमारी ओर मुड़ जाए.’
आगे के मुकाबलों के लिए भरी हुंकार
श्रेयस अय्यर ने आने वाले मुकाबलों को लेकर भी हुंकार भरी. उन्होंने टीम को इस जीत से जायदा उत्साहित न होने की सलाह दी. अय्यर ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम विनम्र रहें और इस जीत से अति उत्साहित न हों. यह महत्वपूर्ण है कि हम इस खेल से सभी सकारात्मक पहलुओं को लें और अगले खेल में पहली गेंद से ही बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें.’