Indian Team: भारत के स्टार श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया था. पहले उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी गई थी. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से रोक दिया गया. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ले गए.
श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी की बदौलत विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. अब शनिवार को मुंबई का सामना फाइनल में हिमाचल प्रदेश से होगा. फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ (21 गेंद में 34 रन) और अय्यर ने सुनिश्चित किया कि टीम 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ले.
अजिंक्य रहाणे हुए फ्लॉप
मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गंवा दिया था. लेकिन उसके बाद पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने जीत के लिए मजबूत नींव रखी. शिवम दुबे ने चार गेंद में दो चौके लगाकर खेल खत्म किया और 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए कर लिया अभ्यास
श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के दौरे के लिए अभ्यास भी किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के जड़े. उनके अलावा सरफराज खान ने भी 19 गेंद में 27 रन बनाए.
शानदार फॉर्म में है श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया को लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 33 वनडे मैच और 47 मैच खेले हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…