Sports

Shreyas Iyer may become Kolkata Knight Riders KKR Captain IPL 2022 Mega Auction | IPL 2022: Shreyas Iyer के पास सुनहरा मौका, इस टीम में खुले हैं कप्तानी के दरवाजे



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तैयारी हर फ्रेंचाइजी जोर शोर से कर रही है. नीलामी के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की नजर एक ऐसे प्लेयर पर होगी जो बड़ा रोल निभा सकता है.
केकेआर के 4 रिटेंड प्लेयर्स
केकेआर (KKR) ने मेगा ऑक्शन से पहले आंद्र रसेल (Andre Russell), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को रिटेन किया. टीम की कप्तानी कर चुके इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रिलीज कर दिया.  

‘नहीं है कोई कप्तानी के काबिल’
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि रिटेन किए गए किसी खिलाड़ी में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करने की काबिलियत नहीं है ऐसे में फ्रेंचाइजी को नए लीडर की शिद्दत से तलाश होगी.
केकेआर को कैप्टन की तलाश
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ‘केकेआर ने आंद्र रसेल, वरुण चक्रवर्ती , वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया है. ये कड़वी सच्चाई है कि उन्हें अपने कप्तानी के दावेदार की खरीदारी करनी होगी.’ ऐसी उम्मीद काफी कम है कि कोलकाता अपनी टीम में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की वापसी कराएगी.
मोर्गन की वापसी मुश्किल
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ‘आपने इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया था और अब मुझे नहीं लगता को वो उन्हें वापस खरीदेंगे क्योंकि पिछले 10 सालों में केकेआर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उस हिसाब से मैं समझता हूं कि कप्तान की काफी अहमियत है लेकिन उनका बल्ले से योगदान देना जरूरी है’
शुभमन गिल को भी नहीं दिया मौका
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ‘अगर वो शुभमन गिल (Shubman Gill) को रिटेन कर लेते तो उनके पास च्वाइस थी लेकिन अब वो वहां नहीं है. इस का मतलब ये है कि वो उनके लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्हें कप्तानी के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.’
 

कौन बनेगा केकेआर का कप्तान?
अब आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो टीम का बेड़ा पार लगा सकता है.
श्रेयस अय्यर हैं बड़े दावेदार
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) के पास केकेआर का कप्तान बनने का पूरा मौका है क्योंकि टीम में टॉप 3 स्लॉट खाली है, पूरी तरह नहीं लेकिन आपको वेंकटेश अय्यर के साथ एक ओपनर की जरूरत पड़ेगी और और श्रेयस को नंबर 3 पर भी रख सकते हैं और उन्हें कप्तान बना सकते हैं.’ 



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top