Sports

Shreyas Iyer becomes the permanent member of test team after Rahul Dravid became the new coach | सालों से इस प्लेयर को रखा जा रहा था बाहर! कोच Rahul Dravid के आते ही पूरी तरह पलटी किस्मत



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही  रवि शास्त्री ने भारत के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच नियुक्त किए गए. बता दें कि द्रविड़ 2023 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के कोच हैं. द्रविड़ के कोच बनाए जाने के बाद सबसे बड़ी उम्मीद इस बात की लगाई जा रही है कि वो टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद करेंगे. द्रविड़ के समय में कई खिलाड़ियों का करियर भी बन जाएगा. 
द्रविड़ के आते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत
एक खिलाड़ी टीम में ऐसा भी मौजूद है जिसको राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद ही टेस्ट टीम में मौका दिया गया और वो अब इस टीम के परमानेंट सदस्य भी बन चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मिडिल ऑर्डर में भारत की नई ताकत माने जाने वाले श्रेयस अय्यर के बारे में. अय्यर को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया था. इसी सीरीज में पहली बार राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के परमानेंट कोच बनाए गए थे. अय्यर ने इस मौके को जाने नहीं दिया और अब साउथ अफ्रीका टूर पर भी उनसे काफी उम्मीदें की जा रही हैं. 
मौके पर मारा चौका
न्यूजीलैंड सीरीज पर श्रेयस अय्यर को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी. अय्यर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ दी. कोच द्रविड़ भी न्यूजीलैंड सीरीज के वक्त इस खिलाड़ी पर खासा ध्यान दे रहे थे. इसके अलावा कई बार द्रविड़ ने खराब शॉट के लिए अय्यर को डांटा भी. अय्यर के प्रदर्शन से एक बात तो साफ है कि अब वो काफी लंबे समय तक टीम में रहने वाले हैं. 
नंबर 5 के तगड़े दावेदार  
श्रेयस अय्यर अब नंबर 5 के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं. सिर्फ एक सीरीज के प्रदर्शन पर ही उन्होंने टीम से अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता काट दिया. रहाणे टीम के उपकप्तान थे लेकिन उनकी जगह अब अय्यर को मौका दिया जाने लगा है. इसी के चलते रोहित शर्मा टेस्ट टीम के नए उपकप्तान भी बनाए जा चुके हैं. इसका सीधा सा मतलब यही जाता है कि अब रहाणे की जगह अय्यर ही परमानेंट सदस्य हैं. 
शास्त्री की जगह बने कोच
बता दें कि राहुल द्रविड़ शास्त्री के हटने के बाद नए कोच बने थे. शास्त्री के समय पर भारतीय टीम ने दो बार ऑस्ट्रेलिया फतह किया, इंग्लैंड की धरती पर भी टेस्ट सीरीज जीती. लेकिन वो टीम इंडिया को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जिताने में नाकामयाब रहे. अब द्रविड़ से उम्मीद है कि वो भारत को एक बार फिर कोई आईसीसी टूर्नामेंट जरूर जीतने में मदद करेंगे.  



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top