नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में भी जीत के करीब पहुंच चुकी है. अभी तक 2 दिन का खेल पूरा हो चुका है और टीम इंडिया जीत से सिर्फ 9 विकेट दूरे है. इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अब-तक शानदार खेल दिखाया है और श्रीलंकाई टीम इस मैच में भी दूर-दूर तक टीम इंडिया को टक्कर नहीं दे सकी है. ये मैच टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास है और इस मैच में रोहित शर्मा के एक बल्लेबाज ने खास रिकॉर्ड भी बनाया है जो आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी के नाम नहीं था.
भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास
भारत और श्रीलंका के बीच ये पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को श्रेयस अय्यर ने संभाला था और 98 गेंद में 92 रन की धुआंधार पारी खेल कर महफिल लूटी थी. श्रेयस अय्यर का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं रुका और दूसरी पारी में में 87 गेंद में 67 रन बनाए. इस मैच में दो अर्धशतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी के नाम नहीं था. अय्यर डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले भारतीय बन गए. ओवरऑल पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वह चौथे बल्लेबाज बने हैं.
पिंक बॉल टेस्ट में 50+ स्कोर
साल 2016 में ड्वेन ब्रावो पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारी में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. ब्रावो ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 87 और 116 रन बनाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी ये कारनामा कर चुके हैं. स्मिथ ने पाकिस्तान के ही खिलाफ साल 2016 में 130 और 63 रन की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने दो बार यह कारनामा किया हैं. उन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारी में अर्धशतक लगाए थे.
श्रेयस ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 92 रन बनाए थे और टीम इंडिया को 252 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी में श्रेयस के बल्ले से कुल 14 बाउंड्रीज निकली थी, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. श्रेयस के इन 4 छक्कों ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. दरअसल, पिंक बॉल टेस्ट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा 4 छक्के जड़ने वाले श्रेयस अय्यर अब दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पिंक बॉल टेस्ट में 3 छक्के जड़े थे. और अब ये रिकॉर्ड श्रेयस के नाम हो गया है.
विराट के बराबर पहुंचे अय्यर
भारतीय टीम को ये चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच है. टीम इंडिया की तरफ से अभी तक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 रन से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट में 2 बार 50+ का स्कोर बनाया है और अब श्रेयस अय्यर भी विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं. श्रेयस के नाम भी अब डे-नाइट टेस्ट में 2 बार 50+ का स्कोर दर्ज हो गया है.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

