Sports

Shreyas Iyer and KL Rahul unlikely to be fit for Asia Cup 2023 | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर



Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए एशिया कप भारत के लिए काफी अहम है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबरएशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की टेंशन बढ़ गई है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. इन खिलाड़ियों का एशिया कप 2023 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. बता दें कि बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस के बारे में बताया गया था कि बोर्ड की मेडिकल टीम दोनों की फिटनेस में हो रहे सुधार से संतुष्ट है और धीरे-धीरे उनका वर्कलोड बढ़ाएगी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में. लेकिन बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम को लगता है कि राहुल कम से कम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं.’
टीम इंडिया के बडे़ मैच विनर्स में से एक
केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे.
इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है.
 



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top