Last Updated:January 17, 2026, 00:03 ISTGulmohar Benefits: देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों का आयुर्वेद पर भरोसा बढ़ रहा है. आज हमारे देश के लोग बड़ी से बड़ी बीमारियों में आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में हर मर्ज का इलाज है. ऐसी ही एक औषधि है गुलमोहर का पौधा जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है, क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं जिसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है. गुलमोहर एक ऐसा अद्भुत पौधा है, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. इसके फूल दो रंगों पीले और लाल में पाए जाते हैं, जो इसे देखने में बेहद आकर्षक बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलमोहर जितना सुंदर है, उतना ही गुणकारी भी है आयुर्वेद में गुलमोहर का उपयोग सदियों से विभिन्न रोगों के उपचार में किया जाता रहा है. यह एक स्वास्थ्यवर्धक पौधा माना जाता है, जिसका हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पत्ते, फूल, छाल और बीज सभी में प्राकृतिक औषधीय तत्व पाए जाते हैं. यह हमारे शरीर के लिए अमृत रस से कम नहीं है. आइए गुलमोहर के पेड़, पत्तों, फूल, तना और जड़ के इंसानी शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में डॉक्टर से जानते हैं. जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने न्यूज 18 से बताया कि गुलमोहर एक औषधीय पौधा है, इसके पत्ते फूल और तना हमारे स्वास्थ्य लिए काफी फायदेमंद हैं, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं इसके सेवन से हमें कई बीमारियों से बचाते हैं महिलाओं की बीमारी लिकोरिया की समस्या में पीला गुलमोहर बहुत फायदेमंद होता है. इसकी 1-2 ग्राम छाल का चूर्ण और फूल का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से यह परेशानी धीरे-धीरे कम होने लगती है. गुलमोहर में मौजूद औषधीय गुण शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और महिलाओं की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. Add News18 as Preferred Source on Google पाइल्स की समस्या में फायदेमंद-बवासीर होने पर इसके आस पास की नसों में सूजन आ जाती है, जिससे मल त्याग के समय दर्द होता है और ब्लड भी आता है. वहां पर गुलमोहर के पत्तों का उपयोग इस रोग में फायदेमंद है. दूध के साथ पीले रंग के गुलमोहर के पत्ते को पीसकर, बवासीर के मस्सों पर लगाने से आराम मिलता है. यह दर्द से राहत दिलाता है. बालों की समस्या में फायदेमंद बाल झड़ने की समस्या में गुलमोहर की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. गुलमोहर के पत्तों को सुखाकर इसे पीसकर चूर्ण बना लें.अब इसे गर्म पानी में मिलकर स्कैल्प्स पर लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से कुछ दिनों में बाल झड़ने की समस्या में फायदा मिलेगा. दस्त की समस्या में फायदेमंद- अगर खान-पान में असंतुलन होने के वजह से दस्त की समस्या रूकने का नाम नहीं ले रही तो 1-2 ग्राम तने गुलमोहर की छाल के चूर्ण का सेवन कीजिए. ऐसा करने से अतिसार एवं दस्त के इलाज में मदद मिलती है. गठिया की समस्या में फायदेमंद- आजकल युवाओं में अर्थराइटिस की समस्या बढ़ने लगी है. गठिया के रोग में अक्सर शरीर के जोड़ों में दर्द रहता है और सूजन होने के कारण चलने-फिरने में परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में गुलमोहर के पत्तों को पीसकर सूजन वाली जगह पर लगाने से या पत्तों का काढ़ा बनाकर उसकी स्टीम से दर्द में आराम मिल सकता है और इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इस तरह गुलमोहर एक नहीं बल्कि कई बीमारियों के आयुर्वेदिक औषधीय उपचार का स्रोत है. First Published :January 17, 2026, 00:03 ISThomelifestyleशरीर की कई बीमारियों पर कारगर है गुलमोहर के पत्ते, फूल और तना, जानिए फायदे
How Many Inches of Snow Are We Getting? Amount in NY & More States – Hollywood Life
Image Credit: AFP via Getty Images Half of the United States is under a threat of inclement weather.…

