Sports

श्रीकांत के बाद सिंधु का भी कमाल, शान से अगले राउंड में बनाई जगह| Hindi News



Thailand Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बुधवार को यहां थाईलैंड ओपन में महिला वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय को शुरूआती दौर में अलग अलग नतीजे मिले.
सिंधु का कमाल
छठी वरीय और विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधु ने दुनिया की 62वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की लॉरेन लैम पर 21-19 19-21 21-18 की जीत दर्ज की जिससे अब वह सिम यु जिन के सामने होंगी जिन्होंने कोरिया की उबेर कप जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की. अब दुनिया के 11वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी.
प्रणय को झेलनी पड़ी हार
थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल के दौरान निर्णायक तीसरा एकल जीतने वाले प्रणय को मलेशिया के डारेन लियू से 17-21 21-15 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी. अन्य भारतीयों में अश्विनी भट्ट के और शिखा गौतम ने थाईलैंड के किटिपाक दुबथुक और प्रिंदा पटानावरिथिपान पर 21-12 21-17 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया. ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो को अमेरिका के मैथ्यू फोगार्टी और इसाबेल झोंग ने वॉकओवर दिया जिससे उन्होंने भी दूसरे दौर में जगह बनाई.
साइना हुईं बाहर 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहीं. उन्हें महिला एकल के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन से 50 मिनट में 21-11 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली. हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि से 13-21 18-21 से हार मिली.



Source link

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 24, 2025

ट्रंप प्रशासन ने कुशल और अधिक वेतन प्राप्त कर्मचारियों के पक्ष में नए H-1B नियम प्रस्तुत किए हैं।

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को एक प्रस्ताव जारी किया जिसमें एच-1बी वीजा चयन प्रक्रिया को बदलकर उच्च…

Scroll to Top