Uttar Pradesh

श्रीकृष्ण की नगरी में यमुना ‘नाराज’… वृंदावन में डूबा विश्वप्रसिद्ध केशी घाट, तस्वीरों में देखिए ब्रज की बाढ़



Vrindavan Flood Photos: श्रीकृष्ण की प्रिय यमुना का वृंदावन में रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बाढ़ का पानी कई विश्वप्रसिद्ध स्थानों को अपनी चपेट में ले चुका है. वृंदावन, मथुरा समेत यमुना से सटा ब्रज का पूरा इलाका, ब्रज के कई प्रमुख घाट और मंदिर डूबते नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा असर वृंदावन में केशी घाट और उसके आसपास देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट-सौरव पाल01 यमुना की बाढ़ का सबसे ज्यादा असर वृंदावन के सबसे प्रसिद्ध केशी घाट पर देखने को मिल रहा है. तस्वीर में बाढ़ का स्तर देख सकते हैं.02 बाढ़ की स्थिति इतनी भयावह है की केशी घाट पर मौजूद सभी 25 सीढ़ियां पानी में डूब चुकी हैं. साथ ही पानी अब घाटों के ऊपरी इलाकों में भी भरने लगा है.03 सामान्य दिनों में केशी घाट पर लाखों श्रद्धालु मां यमुना का पूजन करने इस स्थान पर आया करते थे, लेकिन बाढ़ की वजह से प्रशासन ने लोगों के आने पर रोक लगा दी है.04 यह स्थान आस्था एक बड़ा केंद्र भी है. मान्यता है कि यहीं श्रीकृष्ण ने केशी नाम के राक्षस का वध किया था, जिसके बाद इस स्थान का नाम केशी घाट पड़ गया.05 केशी घाट के डूबने के बाद यहां पर स्थित मंदिरों को भी अब खाली किया जा रहा है. घाट से ही यमुनापार के लिए कच्चा पुल था जो टूट गया है. इससे आवागमन रुक गया है.



Source link

You Missed

Scroll to Top