Uttar Pradesh

श्री गणेशाय नमः समीर अहमद ने तोड़ी मुस्लिम परंपरा! विघ्नहर्ता को भेजा शादी का पहला न्योता, वायरल हो रहा कार्ड



उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी की कार्ड से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए हिंदू रीति रिवाज से कार्ड छपवाया है. मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहला न्योंता प्रभु गणेश को भेजा है. यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इंटरनेट पर दो समुदायों के बीच सौहार्द के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बहराइच के कैसरगंज के रहने वाले अजहुल कमर ने अपने बेटे समीर अहमद की शादी की कार्ड हिंदू रीति रिवाज से छपवाई है. कार्ड की शुरुआत श्री गणेशाय नमः से शुरू होती है और विनीत, दर्शनाभिलाषी पर आकर खत्म होता है. इस कार्ड पर शादी की तारिख 29 फरवरी लिखी गई है. इस पर प्रीतिभोज से लेकर शुभ विवाह और दूल्हे के लिए चिरंजीवी एवं दुल्हन के लिए आयुष्मती कुमारी शब्द का चुनाव किया गया है. अमूमन ये सब हिंदू शादी में देखा जाता है. सफीपुर गांव निवासी उजहुल कमर ने अपने बेटे का निकाह (शादी) 29 फरवरी को जरवल रोड निवासी जुमेराती की बेटी सानिया खातून के साथ तय किया है.

Kisan Andolan: सिंघू और टिकरी बॉर्डर से आई राहत की खबर, दिल्ली-हरियाणा आने-जाने वालों को होगी असानी

क्या है असल माजराएक लोकल खबर ने पड़ताल किया तो दूल्हे के पिता उजहुल ने बताया कि मुझे शादी में हिंदू भाइयों को भी बुलाना था तो सोचा क्यों न इसी रीति रिवाज से निमंत्रण छपवाया जाए. अपने परिवार और समुदाय के लोगों के लिए हमने उर्दू में निमंत्रण पत्र छपवाया है जोकि हिंदू भाई को समझ में नहीं आता.

हिंदू के लिए प्रीति भोजमिली जानकारी के अनुसार, हिंदू भाइयों के लिए भोज का कार्यक्रम शादी से एक दिन पहले ही रखा गया है. अजहूल कमर ने बताया की जब से हमने कार्ड बांटने शुरू किए हैं, तब से इसके तारीफ में कई फोन आ चुके है. लोग उत्सुकता वश पूछ रहे हैं कि कैसा कार्ड छपवाया है? तो जब हमने लोंगो को बताया. हमारे इस कदम की सराहना भी हो रही है.
.Tags: Indian Muslims, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 22:04 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top