Uttar Pradesh

श्री अयप्‍पा मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्‍सव में बच्‍चों के नृत्‍य ने दर्शकों का मन मोहा



नोएडा. सेक्‍टर 62 स्थिति श्री अयप्‍पा मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्‍सव में बच्‍चों के नृत्‍य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. भामिनी शेखर नृत्‍यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्‍तुतियां दी गयीं. नृत्‍य प्रस्‍तुति के दौरान श्री अयप्‍पा मंदिर का सभागार लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. कार्यक्रम के अंत में नोएडा अयप्‍पा सेवा समिति द्वारा बच्‍चों के शानदार प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया गया.
श्री अयप्‍पा मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्‍सव की शुरुआत दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ हुई. इसके बाद मंच पर बच्‍चों द्वारा दक्षिण भारतीय परंपरागत नृत्‍य की प्रस्‍तुतियां दी गयीं. नृत्‍य के दौरान बच्‍चों की भाव भंगिमा देखकर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्‍साहवर्धन किया. बच्‍चों की सभी नृत्‍य प्रस्‍तुतियों को दर्शकों ने जमकर सराहा.
इस आयोजन में अवनी भार्गव, हर्षिका करनेल,  स्‍नेहा गोयल, साश्रिका श्रीवास्‍तव, अविका मिश्रा, अवनी रावत, नित्‍य प्रकाशिनी, गौरी सिंह, इशिका चौरसिया, विभूति शर्मा, वाणी शंकर, सेजल बर्नवाल,  साइना फोटेदार, अवनिजा मौर्या, सनाया माथुर, धरा आचार्य, नितिशा सेठी, अहाना उप्रित, चित्राक्षी चौहान, वेद वर्मा, अंश करनेल शामिल रहे.

भामिनी शेखर नृत्‍यालय की प्रमुख भामिनी शेखर प्रस्‍तुति देने वाले बच्‍चों के साथ.

भामिनी शेखर नृत्‍यालय की प्रमुख भामिनी शेखर ने बताया कि इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में सन 2000 से नृत्‍यालय संचालित हो रहा है. जहां बच्‍चे डांस के साथ-साथ अनुशासन भी सीखते हैं. इस नृत्‍यालय के छात्र कई राज्‍यों में नृत्‍य की शानदार प्रस्‍तुति देकर आवार्ड भी जीत चुके हैं.  भामिनी शेखर तीन दशकों से अधिक समय से बच्‍चों को नृत्‍य सिखा रहीं हैं. नृत्‍यालय की शाखा देश के बाहर अमेरिका, दक्षिणी कोरिया और सिंगापुर में भी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 17:44 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top