Uttar Pradesh

शराब के लिए मचा खूनी तांडव! पत्नी की हत्या कर दो दिन तक लाश के पास सोता रहा पति

Last Updated:April 16, 2025, 11:56 ISTमऊ के हरनासाथ गांव में एक पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. वह दो दिन तक शव के पास रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है.X

police investigatingमऊ- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के हरनासाथ गांव की है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव के पास दो दिनों तक रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

शराब के लिए मना करने पर पति ने ली पत्नी की जानमृतका के पिता जगरनाथ के अनुसार, उनकी बेटी संजू (उम्र 28 वर्ष) की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व धर्मेंद्र कुमार (उम्र 29 वर्ष) से हुई थी। इस दंपती के दो बेटे भी थे। जगरनाथ का आरोप है कि धर्मेंद्र शराब का आदी था और संजू बार-बार उसे शराब पीने से मना करती थी। इस बात पर अक्सर झगड़े होते रहते थे, और धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।

गला दबाकर की गई हत्या, शव के पास रहा दो दिन तकआरोप है कि एक दिन झगड़े के बाद धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर रस्सी से संजू का गला घोंट दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद वह शव के पास ही दो दिन तक घर में रहा। जब संजू के पिता को फोन करके सूचना दी गई कि “संजू मर गई है”, तो वे गोरखपुर से मऊ पहुंचे, जहाँ उन्होंने बेटी के गले पर रस्सी के निशान देखे और हत्या की आशंका जताई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम हरनासाथ गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है और मृतका के पिता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों पर उठते सवालयह मामला न केवल एक जघन्य अपराध की कहानी कहता है, बल्कि समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा और नशे की लत से जुड़ी गंभीर समस्याओं की ओर भी इशारा करता है। शराब की लत, असंवेदनशीलता और घरेलू तनाव कैसे एक परिवार को तबाह कर सकते हैं, यह घटना उसका दुखद उदाहरण बन गई है।
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 11:56 ISThomeuttar-pradeshशराब के लिए मचा खूनी तांडव! पत्नी की हत्या कर दो दिन तक लाश के पास सोता रहा पत

Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

Scroll to Top