Eating Almond in Summer: पोषक तत्वों से भरपूर बादाम सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बादाम खाने से विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट की कमी पूरी होती है. साथ ही इसे खाने से हार्ट हेल्थ, वेट लॉस, ब्रेन ग्रोथ, में मदद मिलती है. गर्म तासीर का होने के कारण सर्दियों में लोग बादाम खूब खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मियों में बादाम खाना चाहिए या नहीं? आपको बता दें गर्मियों में सही मात्रा में और भिगोकर बादाम खाने से कई फायदे होते हैं, जैसे कि शरीर को ठंडा रखना और एनर्जी देना. इस खबर में हम आपको सर्दियों में बादाम खाने के फायदे बताएंगे.
गर्मियों में बादाम खाने का सही तरीकाबादाम की तासीर गर्म होती है. लेकिन गर्मियों अगर इसे सही तरीके से खाया जाए, तो यह शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है. गर्मियों में बादाम को भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है. इसे रात भर पानी में भिगोकर रखने से ये नरम हो जाते हैं, जिससे पचने में आसानी होती है. भिगोने के बाद हमेशा बादाम का छिलका उतारकर खाने से इमसे मौजूद एंटी-न्यूट्रिएंट्स हट जाते हैं, जो शरीर को पोषक तत्वों के एब्जॉर्बशन में परेशानियां पैद कर सकते हैं. गर्मियों में बादाम को सुबह खाली पेट खाएं, इससे डाइजेशन बेहतर होती है और शरीर को बेहतर तरीके से एनर्जी मिलती है. आपको बता दें, गर्मियों में कम मात्रा में बादाम खाना ज्यादा बेहतर है, इसलिए बच्चों को 2-3 और बड़ों को 3-4 बादाम खाने दें.
बादाम खाने के फायदेगर्मियों में बादाम खाने के कई फायदे हो सकते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर बादाम में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट जाता है. यह शरीर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है. भीगे हुए बादाम डाइजेशन सिस्टम को बेहतर बनाते हैं और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलात हैं. बादाम में मौजूद विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है. बादाम में एनर्जी की अच्छी मात्रा होती है, जो गर्मियों में थकान और कमजोरी से राहत दिला सकता है. हार्ट हेल्थ के लिए भी बादाम फायदेमंद माना जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Jammu: The Jammu and Kashmir police’s State Investigation Agency (SIA) on Thursday morning carried out searches at the…

