Health

Shortest but most powerful way to sharpen your brain neuroscientist reveal 2-minute trick to make brain sharp | दिमाग तेज करने का सबसे छोटा लेकिन पावरफुल तरीका! न्यूरोसाइंटिस्ट ने बताई 2 मिनट की ट्रिक



क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि दिमाग जैसे बंद सा हो गया हो? स्क्रीन पर घूरते रहना, एक ही लाइन को बार-बार पढ़ना और फिर भी कुछ समझ न आना? ऐसा एक्सपीरिएंस हम सभी को कभी न कभी होता है. इसके पीछे वजह हो सकती है खराब नींद, बढ़ता तनाव या बस दिनभर की थकान. लेकिन अच्छी खबर ये है कि इसका एक फास्ट सॉल्यूशन है और वो भी सिर्फ 2 मिनट में.
साउदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी की कॉग्निटिव न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. होली बोवेन ने इस ‘मेंटल रीफ्रेश’ ट्रिक को शेयर किया है. उनका मानना है कि जब दिमाग थका हुआ महसूस करे और कंसंट्रेशन टूटने लगे, तो सिर्फ 2 मिनट की पैदल सैर आपके दिमाग को फिर से एनर्जी से भर सकती है.
लंच के बाद या थकावट में करें इस ट्रिक का इस्तेमालडॉ. बोवेन बताती हैं कि वह खुद इस ट्रिक का इस्तेमाल तब करती हैं. जब लंच के बाद उनींदापन महसूस होता है या जब काम का प्रेशर बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे समय में वह 10-15 मिनट की हल्की वॉक पर निकल जाती हैं.
साइंस भी कहता है, ये तरीका काम करता हैशोधों के अनुसार, हल्की वॉक से दिमाग में खून का फ्लो बढ़ता है, जिससे ऑक्सीजन और पोषण बेहतर तरीके से दिमाग तक पहुंचता है. इससे ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है, सोचने की ताकत तेज होती है और क्रिएटिविटी भी निखरती है. यही नहीं, वॉक से तनाव का हार्मोन कॉर्टिसोल कम होता है और डोपामिन तथा सेरोटोनिन जैसे ‘फील गुड’ केमिकल्स बढ़ते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top