Uttar Pradesh

Shopping Carnival 2023: लखनऊ में 20 दिनों का सबसे बड़ा महोत्सव, यहां मिलेगा देश भर का सामान! जानें डिटेल्स



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: तैयार हो जाइए लखनऊ के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल के लिए. यहा 3 नंवबर से शुरू होने जा रहा है. दीवाली की शॉपिंग करनी हो या फिर रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाना हो. यह कार्निवाल हमेशा से ही लखनऊ वालों की पहली पसंद रहा है, जिसकी शुरुआत पिछले साल की तरह इस साल भी होने जा रही है.

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से इस साल तीन नवम्बर 2023 से 22 नवम्बर 2023 तक 20 दिवसीय ‘अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023 ‘ का आयोजन सहस्वां-अर्जुनगंज, सुल्तानपुर रोड, नियर शहीद पथ लखनऊ में किया जायेगा. यह जानकारी प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी है.

देश भर का सामान एक जगह मिलेगाउन्होंने बताया कि’अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023′ मे अवध के लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, भदोही, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, जौनपुर और मिर्जापुर के पश्चिमी हिस्सों संग, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अलावा अन्य राज्योंबिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, की कला संस्कृति, पर्यटन, हस्त शिल्प, देशी उत्पाद, वस्त्र, फर्नीचर, मसाले, हैण्डलूम-हैण्डी क्राफ्ट सहित अन्य चीजों के स्टाल और पैवेलियन के अलावा उत्तर प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश पर्यटन, नाबार्ड, बैंक, सिडबी, राज्य आजीविका मिशन सहित अन्य सरकारी विभागों की सहभागिता होगी.

वाकई खास है ये महाकार्निवलउन्होंने बताया कि इस अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023 कीसांस्कृतिक संध्या में रोजाना अवध के सभी जिलों के अलावा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य और लोक गायन के कार्यक्रम जैसे उत्तर प्रदेश का ख्याल नृत्य, रास नृत्य, झूला नृत्य, मयूर नृत्य, धोबिया नृत्य, चरकुला नृत्य, कठफोड़वा नृत्य, जोगिनी नृत्य, आल्हा-ऊदल गायन, राजस्थान का घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, तेराताली नृत्य, गेर नृत्य, पंजाब का गिद्दा-भांगड़ा, हरियाणा का झूमर नृत्य, बिहार का जाट जाटिन नृत्य, झारखंड का फगुआ नृत्य, करमा नृत्य, महारास्ट्र का लावणी नृत्य, दसावतार और डिंडी नृत्य, गुजरात का गरबा नृत्य के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा कवि सम्मेलन, मुशायरा, जादू, कठपुतली, बिरहा और आल्हा के कार्यक्रम होंगें.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 22:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top