Uttar Pradesh

Shop owner refused to give food in night curfew shot dead nodbk



नोएडा. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान दुकानदार ने खाना देने से इनकार किया तो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जबकि आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा- 2 इलाके का है. यहां ओमेक्स आरकेडिया मॉल में एक ऑनलाइन फूड ज्वाइंट है. नए साल पर रात तकरीबन 1 से 1:30 बजे दो लोग खाना खाने के लिए आए. लेकिन दुकान बंद थी, इसलिए दुकान मालिक ने खाना देने से मना कर दिया. इससे खफा युवकों ने दुकान मालिक पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. हालांकि, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, कहा जा रहा है कि दोनों ऑनलाइन फूड ज्वाइंट पर पिछले 3 साल से कस्टमर हैं.
रात 11 बजे से 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ हैआज तक के मुताबिक, खाना न मिलन से दोनों कस्टमर गुस्से से में आ गए. इसके बाद दोनों की दुकान मालिक से झगड़ा हुआ. इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. बाद में मामला शांत हुआ और दोनों कस्टमर वापस चले गए, लेकिन फिर अचानक दोनों कस्टमर 2 घंटे बाद शॉप पर वापस आ गए. उन्होंने शॉप का दरवाजा खोलकर तमंचे से शॉप ओनर को गोली मार दी और फरार हो गए. इस दौरान दुकान मालिक की मौत हो गई. इस मामले के आरोपी फिलहाल फरार हैं. बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में रात 11 बजे से 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Murder, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top