Sports

शोएब मलिक ये तुमने ठीक नहीं किया! सानिया मिर्जा से अलग होकर सना से निकाह पर हो रहे ट्रोल| Hindi News



Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने देश की मशहूर एक्ट्रेस  सना जावेद से निकाह कर लिया जिससे उनके भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की अटकलों पर भी विराम लग गया. शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया. कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था. शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है.
फैंस ने शोएब मलिक को बुरी तरह कर दिया ट्रोलशोएब मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी नई पत्नी के साथ तस्वीरें डालीं और लिखा, ‘हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया.’ इसके बाद फैंस ने तीसरी शादी करने वाले शोएब मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर लताड़ लगाई है. सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग ज्यादा है, जिस वजह से तमाम फैंस उनके सपोर्ट में उतर गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस शोएब मलिक पर बुरी तरह भड़के हैं. 
(@realshoaibmalik) January 20, 2024

 (@pinteresterr_) January 20, 2024

 (@FirdausLaibah) January 20, 2024

 (@_allbyme_) January 20, 2024

 (@swetasamadhiya) January 20, 2024

 (@RandomTheGuy_) January 20, 2024

 (@GongR1ght) January 20, 2024

(@viratkohlix_18) January 20, 2024

सानिया ने लिया ‘खुला’
सानिया के पारिवारिक सूत्र ने बताया कि सानिया ने ही तलाक की प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कहा,‘यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है. मैं इसके आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे. 37 वर्षीय सानिया की सोशल मीडिया पोस्ट से भी संकेत मिला था कि वह तनाव में थी. करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘जब कोई चीज आपकी शांति को भंग करती है तो उसे जाने दो.’
इस पोस्ट से तूफान का संकेत मिला
इसके साथ उन्होंने अपनी फोटो भी लगाई जिसमें वह शीशे के सामने आंखे बंद करके खड़ी थीं. दो दिन पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ‘स्टोरी’ डाली जिससे उनके अंदर चल रहे तूफान का संकेत मिला. उन्होंने लिखा, ‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है. आपके लिए मुश्किल क्या है, चुनो. फिट होना मुश्किल है, आप मुश्किल चीज चुनें. कर्ज में डूबे रहना मुश्किल है. वित्तीय रूप से अनुशासित होना मुश्किल है. अपनी मुश्किल चीज चुनें. संवाद मुश्किल है, कोई संवाद नहीं करना मुश्किल है. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. मैं हमेशा डटी रहूंगी, लेकिन हम अपनी मुश्किल चीज चुन सकते हैं. इसलिए बुद्धिमानी से चुनो.’
कौन हैं सना जावेद?
सना जावेद ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम किया है. सना जावेद ने 2020 में गायक उमेर जैसवाल से शादी की थी लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया. सानिया ने पिछले साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा. अपने 20 साल के करियर में सानिया ने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है.



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर चल रहे मतभेद आखिरकार खुलकर सामने आ गए, जिसके बाद “सनातनी किन्नर…

Scroll to Top