Sports

शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद सामने आया सानिया मिर्जा का पहला रिएक्शन, एक्स हसबैंड को दी बधाई



Sania Mirza Latest Reaction: आखिरकार सानिया मिर्जा ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी और उन्होंने अपने एक्स हसबैंड शोएब मलिक की तीसरी शादी पर बड़ा रिएक्शन दिया है. दरअसल, सानिया मिर्जा की टीम ने रविवार को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचाई है. शोएब मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की थी. ठीक एक दिन बाद सानिया मिर्जा और उनकी टीम ने बयान जारी किया है.
सानिया मिर्जा का पहला रिएक्शन
‘सानिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लोगों से दूर रखा है. हालांकि, आज सानिया को यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब मलिक और उनका तलाक हुए कुछ महीने बीत गए हैं. शोएब को सानिया उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं! सानिया की लाइफ के इस नाजुक और सेंसिटिव दौर में हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.’

2022 से आ रही थी दरार की खबरें
बता दें कि शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी करने के बाद पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया था. साल 2010 में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में निकाह किया था. साल 2018 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक माता-पिता बने. 30 अक्टूबर 2018 को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था. शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया. कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था.
तलाकशुदा हैं सना जावेद
इससे पहले सानिया के पारिवारिक सूत्र ने बताया कि सानिया ने ही तलाक की प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कहा,‘यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है. मैं इसके आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे. शोएब मलिक ने शनिवार 20 जनवरी 2024 को एक्ट्रेस सना जावेद के साथ अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए सनसनी मचा दी. बता दें कि पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद तलाकशुदा हैं. सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी, लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. (With PTI Inputs)



Source link

You Missed

SC rejects ex- IPS officer Sanjiv Bhatt's plea seeking suspension of sentence in 1996 drug seizure case
Top StoriesDec 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 1996 के ड्रग सीजर केस में सजा के स्थगन की मांग करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की याचिका खारिज कर दी।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट द्वारा दायर एक याचिका को खारिज…

Scroll to Top