Sports

shoaib akhtar reaction on team india performance against england ind vs eng world cup 2023 | VIDEO: मैं गाली-गलौज करूं… ऐसा क्या हुआ जो भारतीय खिलाड़ियों पर शोएब अख्तर ने दिया ये रिएक्शन



Shoaib Akhtar Reaction: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने से बस एक कदम दूर है. एक और जीत टीम को टॉप-4 में सीधी एंट्री दिला देगी. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीमों को हराकर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इस बीच शोएब अख्तर के बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कह दी है. जी न्यूज से बात करते हुए क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
भारत ने लगाया जीत का सिक्सर
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के जुझारू 49 रनों की बदौलत टीम ने 9 विकेट पर 229 रन बनाए. इसके जवाब में लगातार खराब फॉर्म में चल रही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम एक बार फिर फ्लॉप रही. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 129 रनों पर समेट टीम को 100 रनों से जीत दिला दी. खिलाड़ियों के इसी प्रदर्शन पर शोएब ने बयान दिया है.
क्या मैं गाली-गलौज करूं
शोएब अख्तर ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है. लेकिन इसको लेकर लोग कहेंगे कि मैं भारतीय टीम की तारीफ कर रहा हूं. मैं इस पर क्या बोलूं. क्या मैं गाली-गलौज करूं. मैं क्या कहूं. बुमराह ने अच्छी बॉलिंग नहीं की. बुमराह अच्छा फास्ट बॉलर नहीं है. जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. कुलदीप ने बेकार प्रदर्शन किया. मुझे समझ नहीं आता लोग ये क्यों कहते हैं कि मैं भारत की तारीफ करता हूं. अगर कोई अच्छा खेलेगा तो उसकी तारीफ ही तो की जाएगी.’

‘कोई है भारत की टक्कर में’
शोएब ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं नहीं इस समय भारतीय टीम को कोई टक्कर दे सकता है. भारत बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. इस समय किसी भी टीम का भारत के सामने टिक पाना बेहद मुश्किल है.’ साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मैच को लेकर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता साउथ अफ्रीका भारत को हरा पाएगा. अगर वो बहुत आउट क्लास खेलते हैं तो देखा जाएगा, लेकिन बेहद मुश्किल है.’



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top