Sports

Shoaib Akhtar On Rohit Sharma captaincy after india out from asia cup sri lanka and pakistan qualify for final | Shoaib Akhtar: भारत के एशिया कप से बाहर होते ही शोएब अख्तर ने कसा तंज, रोहित के लिए कही ये बड़ी बात



Shoaib Akhtar On Rohit Sharma: भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो हार के बाद एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा. इसके बाद कई दिगग्ज प्लेयर्स ने रोहित शर्मा की आलोचना की है. रोहित शर्मा ने एशिया कप में टीम इंडिया में खूब बदलाव किए, जिससे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी बात कही है. 
Rohit Sharma के लिए कही ये बात 
भारत के एशिया कप के बाहर होने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कहा, ‘रोहित शर्मा मैदान के अंदर बहुत ही असहज दिखे और वह ग्राउंड पर बार-बार चिल्लाते हुए दिखे. भारतीय टीम सही प्लेइंग इलेवन मैदान पर नहीं उतार पाई. भारत ने रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को जगह दी. ये दिखाता है कि टीम में अनिश्चितता है. ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए वेक-अप कॉल है.’
एशिया कप से सीखे भारत 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत बहुत खराब खेला, उन्होंने अच्छा नहीं खेला. ये सच्चाई है, लेकिन गिरने के बाद ही आप उठते है और ये टी20 वर्ल्ड कप में भारत की मदद कर सकती है. भारत को निराश नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्हें चाहिए इससे सीखें. रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में पैनापन लाना चाहिए.’
एशिया कप से बाहर हुआ भारत 
भारतीय टीम के लिए एशिया कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. भारतीय टीम के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था. भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top