Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर शोएब अख्तर एक बार फिर कानूनी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. उन्हें टेलीविजन होस्ट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अधिकारी डॉ. नौमान नियाज ने 1 अरब रुपये (लगभग 30.46 करोड़ भारतीय रुपये) का मानहानि का नोटिस भेजा है. यह नोटिस हाल ही में एक टीवी शो में दिए गए अख्तर के विवादास्पद बयानों के बाद आया है. अख्तर को माफी मांगने के लिए कहा गया है और इसके लिए उन्हें 14 दिन की मोहलत दी गई. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद 25 मई को एक टीवी कार्यक्रम ‘द डग आउट’ (The Dug Out) में शोएब अख्तर के एक बयान से शुरू हुआ. इस शो में अख्तर ने डॉ. नौमान नियाज के बारे में कथित तौर पर कहा था कि वह पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों का ‘सामान ढोने वाले’ (किट मैन) थे और उन्हें ‘इसी उद्देश्य के लिए रखा गया था.’ ये टिप्पणियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. बता दें कि डॉ. नौमान नियाज अतीत में पीसीबी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रकाशनों के लिए लेख भी लिखे हैं. उन्होंने अख्तर के इन बयानों को तथ्यात्मक रूप से गलत और उनकी पेशेवर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है. उनके वकील ने 29 मई को अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा है.
माफी मांगने के लिए 14 दिन की मोहलत
इस नोटिस में डॉ. नियाज ने शोएब अख्तर से 14 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने और अपने बयानों को वापस लेने की मांग की है. यदि अख्तर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पाकिस्तान के मानहानि अध्यादेश 2002 के तहत कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा, जिसमें 1 अरब रुपये के हर्जाने का दावा शामिल है. डॉ. नियाज़ का दावा है कि अख्तर की ये टिप्पणियां उनके खिलाफ पिछले तीन साल से चल रहे ‘दुर्भावनापूर्ण मानहानि अभियान’ का हिस्सा हैं.
पुराना विवाद
यह पहली बार नहीं है जब शोएब अख्तर और डॉ. नौमान नियाज के बीच सार्वजनिक विवाद हुआ है. अक्टूबर 2021 में पीटीवी स्पोर्ट्स पर एक लाइव प्रसारण के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद डॉ. नियाज ने अख्तर को शो छोड़ने के लिए कह दिया था. इस घटना के बाद अख्तर ने चैनल से इस्तीफा दे दिया था और पीटीवी ने उनसे 100 मिलियन रुपये की वसूली का नोटिस भी भेजा था. अख्तर ने इसे कानूनी रूप से चुनौती देने का संकल्प लिया था. शोएब अख्तर के बयान अक्सर उनके विवादों में डाल देते हैं. अब देखना होगा कि इस नए कानूनी विवाद पर अख्तर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

