शख्स ने ट्रेन में कराई टिकट, 800 KM का था सफर, पुलिस ने पूछा- क्या हुआ? यात्री ने किया सबकुछ शेयर

admin

शख्स ने ट्रेन में कराई टिकट, 800 KM का था सफर, पुलिस ने पूछा- क्या हुआ? यात्री ने किया सबकुछ शेयर

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने जयपुर जाने के लिए टिकट ट्रेन में कराई. जब वह घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकला तो रास्ते में जो हुआ वह जान हर किसी के होश उड़ गए. जब मौके पर यात्री के पास पुलिस पहुंची और उन्होंने पूछा क्या हुआ? तब यात्री ने बताया कि मैं जा रहा था तभी कुछ लोग आए और उन्होंने मेरे साथ लूटपाट करने की कोशिश की. जिसमें मैं घायल हो गया हूं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, जौनपुर में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ट्रेन पकड़ने जा रहे एक रेल यात्री से लूट की नियत से मारपीट कर दी. इस घटना में यात्री बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित यात्री का आरोप है कि लूटपाट करने के नियत से बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट कर दी, जिसमें मैं घायल हो गया. वहीं लोगों को आता देख लूटपाट करने में असफल होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

रात को जंगल में घूम रहा था शख्स, हाथ में लिए था त्रिशूल, सच जान पुलिस अफसरों के छूटे पसीने

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने यात्री के साथ मारपीट कर उसए घायल कर दिया. बताया जाता है कि शाहगंज के बद्दोपुर गांव निवासी राजू कुमार अपने भाई के साथ शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जयपुर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. रास्ते में स्टेशन रोड के समीप पीड़ित का आरोप है कि लूट-पाट करने की नियत से बदमाशों ने मुझे रोका, जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी.

क्या लड़की के प्यार में पागल है सांप? 5 साल में काट चुका 11 बार, डॉक्टर ने सुलझाई सच और झूठ की पहेली

लूट-पाट करने में असफल होने पर बदमाश स्थानीय लोगों को आता देख मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया मामला को मारपीट और विवाद को जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से यात्री और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है. जयपुर जा रहा रेल यात्री सरकारी अस्पताल पहुंच गया.
Tags: Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 22:52 IST

Source link