Uttar Pradesh

Shivpal singh yadav started parivartan rath yatra from mathura before up election 2022 upns



मथुरा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मंगलवार को मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा पाठ कर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू कर 2022 का चुनावी शंखनाद कर दिया. भतीजे अखिलेश यादव से विलय और गठबंधन को लेकर बात नहीं बनने के बाद शिवपाल यादव ने सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा निकालने का ऐलान किया था. यह यात्रा मथुरा से शुरू होकर सात चरणों में रायबरेली में खत्म होगी. इस यात्रा के जरिए शिवपाल सभी जिलों का चुनावी दौरा करेंगे. यात्रा को लेकर मथुरा पहुंचे शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां माफिया और गुंडों का राज है.
सरकार विकास करने में पूरी तरह फेल्योर है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का आर्शीवाद हमेशा उनपर रहा है और रहेगा. प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने कहा कि यह सत्ता परिवर्तन के लिए रथ यात्रा है और सत्ता परिवर्तन होकर रहेगी. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि यह सरकार किसानों पर अत्याचार करने में लगी है. उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होने वाला है.
लखीमपुर हिंसा: 72 घंटे की रिमांड में SIT मंत्री पुत्र आशीष से इन सवालों के जवाब तलाशेगी, पढ़िए ये खबर
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इटावा, मैनपुरी, फिरोज़ाबाद, आगरा, बदायूं और औरैया जैसे जिलों में शिवपाल यादव का अब भी राजनैतिक दबदबा बना हुआ है. अगर समाजवादी पार्टी ने उनसे गठबंधन नहीं किया तो फिर अखिलेश को नुकसान हो सकता है. बता दें कि पिछले दिनों शिवपाल यादव ने कहा था कि 11 अक्टूबर तक अखिलेश यादव से गठबंधन और विलय पर बात नहीं बनी, तो वे अलग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि मैं गठबंधन को लेकर प्रयत्न कर रहा हूं. फाइनल फैसला उधर से ही लेना है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Seven cops arrested in two separate cases in last three days in Madhya Pradesh
Top StoriesOct 15, 2025

मध्य प्रदेश में तीन दिनों में दो अलग-अलग मामलों में सात पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी

पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है। 11 पुलिसकर्मियों को…

SP ousts national secretary Muskan Mishra for seeking blessings from Ayodhya priest
Top StoriesOct 15, 2025

उत्तर प्रदेश के शासन (SP) ने राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को हटाया है जिन्होंने अयोध्या के पुजारी से आशीर्वाद मांगा था।

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव पद से मुलायम सिंह यादव की बेटी को हटाया गया, अखिलेश ने…

Scroll to Top