Sports

शिवम दुबे ने खोल दिया राज, कहा- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला| Hindi News



IND vs AFG 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 40 गेंदों में 60 रन बनाने वाले शिवम दुबे ने अपने तेवर और गेम में बदलाव का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. शिवम दुबे के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को छह विकेट से जीत दर्ज की. इस पारी से शिवम दुबे प्लेयर आफ द मैच भी बने.
शिवम दुबे ने धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला शिवम दुबे ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो उस पर अमल करना चाहता था जो मैच ‘फिनिश’ करने के बारे में मैने एमएस धोनी से सीखा है. उन्होने मुझे अलग-अलग हालात में खेलना सिखाया और दो तीन टिप्स दिए. अगर वह मेरी बल्लेबाजी की समीक्षा करते रहेंगे तो मैं अच्छा खेलता रहूंगा. उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.’ शिवम दुबे ने इससे पहले पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के लिए खेला था. शिवम दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ था.
शिवम दुबे ने खोल दिया राज
शिवम दुबे को रोहित शर्मा की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक मिलती है. शिवम दुबे ने कहा ,‘दोनों मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने देते हैं. अभी बहुत मेहनत करनी है और मुझे पता है कि वे मेरे साथ हैं और चाहते हैं कि मैं अच्छा खेलूं. इससे मेरे भीतर सकारात्मकता आती है.’ शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान का विकेट भी लिया. शिवम दुबे ने कहा, ‘मैने ऑफ सीजन में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में काफी गेंदबाजी की है जिससे प्रदर्शन में सुधार आया है.’
शिवम दुबे के दम पर जीता भारत 
बता दें कि भारत ने शिवम दुबे (नाबाद 60 रन) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान पर छह विकेट की आसान जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी से अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 158 रन बनाए. पर यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

Scroll to Top