Asian Games 2023 Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सितंबर-अक्टूबर में चीन में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए पुरुष और महिला टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. हालांकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) को देखते हुए बीसीसीआई इस स्पोर्ट्स इवेंट के लिए भारत की बी टीम भेजने का फैसला किया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसने 3 साल पहले भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.
रातों-रात भारत के इस खिलाड़ी की खुली किस्मतअजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसकी कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है. वहीं, इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी शामिल किया गया है. शिवम दुबे ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में खेला था. लेकिन आईपीएल 2023 के शानदार प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी एक बार फिर टीम में वापसी करने में कामयाब रहा है.
साल 2019 में किया था डेब्यू
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 मैचों में 105 रन और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पिछले सीजन में 16 मैच में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में वह एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम :
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.
3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Hyderabad: The Jagadgirigutta police, in close coordination with the SOT Balanagar team, arrested three persons involved in a…

