Sports

Shiva Thapa in Finals of Asian Boxing Championship 4 indians got bronze medal | Asian Boxing: शिव थापा ‘गोल्डन पंच’ से बस एक कदम दूर, 4 मुक्केबाजों को बॉन्ज मेडल



Indians in Asian Boxing Championship-2022: भारत के स्टार बॉक्सर और छह बार के एशियाई मेडलिस्ट शिव थापा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया. वह अब ‘गोल्डन पंच’ लगाने से महज एक कदम दूर रह गए हैं. उन्होंने जोर्डन में जारी इस एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, देश को अन्य चार मुक्केबाजों ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाए. 
थापा की अब रूसलान से भिड़ंत
छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस चैंपियनशिप में भारत के चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया. थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को 4-1 के विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब खिताब के लिए उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान के अब्दुलाएव रूसलान से होगी.
गोविंद और सुमित को ब्रॉन्ज
थाईलैंड ओपन के चैंपियन रहे सुमित और गोविंद कुमार अपने-अपने सेमीफाइनल मैच हार गए. इसके चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. उनके अलावा नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को भी अंतिम-4 में हार झेलनी पड़ी. गोविंद (48 किग्रा) कजाखस्तान के सानझार ताशकेनबे से 0-4 से हार गए. वहीं, सुमित (75 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैम्पियन जाफारोव साईदजामशिद से सर्वसम्मन फैसले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी.
हुसामुद्दीन को लगी चोट
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिए रिंग में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल में दाईं आंख के ऊपर कट लग गया था. इससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को उज्बेकिस्तान के मुलोजोनोव लाजिजबेक से 0-5 से शिकस्त मिली.
महिला वर्ग में भी गोल्ड की उम्मीद
शुक्रवार को पांच महिला मुक्केबाज फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी जिसमें 2022 तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) शामिल हैं. बुधवार की रात स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में लिना जाबेर को आरएससी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कजाखस्तान की गुलसाया येरझान से होगा. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top