Uttar Pradesh

शिष्या से रेप मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को राहत, कोर्ट ने किया बरी, 13 साल पहले लगा था आरोप



शाहजहांपुर. एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने एक शिष्या का यौन शोषण करने के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Former Union Minister of State for Home) स्‍वामी चिन्‍मयानंद सरस्वती (Swami Chinmayanand Saraswati) को गुरुवार को दोषमुक्त कर दिया. चिन्मयानंद के वकील फिरोज हसन खान ने बताया कि एमपी एमएलए कोर्ट ने कोई सबूत न होने कारण उन्हें बरी कर दिया है.

बता दें कि 2011 में शाहजहांपुर के मुमुक्षु अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी ही शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में चिन्मयानंद पर रेप और धमकी देने का आरोप लगाने वाली शिष्या बाद में अपने बयान से मुकर गई थी. उसने कोर्ट में कहा कि चिन्मयानंद ने उसके साथ कभी कोई अपराध नहीं किया. इसी बयान के आधार पर चिन्मयानंद बरी किए गए.

उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से चिकित्सक व पीड़िता के अलावा रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लेखक खुर्शीद (Khurshid), रेडियोलॉजिस्ट एमपी गंगवार (MP Gangwar) और बीपी गौतम (BP Gautam) ने गवाही दी है. वकील खान ने बताया कि अदालत ने स्वामी चिन्मयानंद को इस मामले में दोषी न पाते हुए उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया है. यौन शोषण मामले में स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 19 दिसंबर, 2022 को अग्रिम जमानत मिल गई थी, तबसे यह मामला अदालत में विचाराधीन था.

ज्ञात हो कि साल 2011 में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और मुमुक्षु आश्रम (Mumukshu Ashram) के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद की एक शिष्या ने उन पर बंधक बनाकर दुराचार करने का आरोप लगाया था. शिष्या ने इस संबंध में चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. तब से यह मामला शाहजहांपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. इसके बाद कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को पेशी के लिए कई समन भेजे. लेकिन कोर्ट के समक्ष पेश न होने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किया गया था.
.Tags: False Rape Case, Union Minister, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 03:17 IST



Source link

You Missed

21 Maoist cadres, including 13 women, surrender in Chhattisgarh's Kanker
Top StoriesOct 26, 2025

छत्तीसगढ़ के कांकर में 21 माओवादी कार्यकर्ताओं, जिनमें 13 महिलाएं शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों ने सौंपे 16 हथियार, 210 नक्सलियों ने पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया था जगदलपुर में एक अधिकारी…

Multiple suspects arrested in $102 million crown jewels heist at Paris’ Louvre
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस के लौवर में 102 मिलियन डॉलर की क्राउन ज्वेल्स चोरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

लूव्रे संग्रहालय में चोरी हुई राजकीय आभूषणों के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी…

Scroll to Top