San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद अब फॉर्म में लौट आए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए वह इस सीजन में पूरी तरह नाकाम रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 239 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 21.73 और स्ट्राइक रेट 145.73 का रहा. वह पूरे सीजन में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए थे. उन्हें फ्रैंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए थे. अब ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना फॉर्म वापस हासिल कर लिया है.
अर्धशतकों की हैट्रिक
हेटमायर ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने लगातार तीसरे मैच में तूफानी बैटिंग की. टूर्नामेंट के 22वें मैच में उन्होंने सिएटल ओकार्स को जीत दिलाई. हेटमायर ने इस मैच में 78 रन की पारी खेली. इससे पहले लॉस एजेंल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 64 और एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे.
सिएटल की शानदार जीत
सिएटल ओकार्स ने फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की. यह सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड की दूसरी हार रही. टीम अब तक आठ में से छह मुकाबले जीत चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद यह टीम पहले ही ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सिएटल ओकार्स ने आठ में से तीन मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड के अलावा वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स भी अगले दौर में जगह बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: अजूबा: भारत के 4 कप्तान जो कभी टेस्ट मैच नहीं हारे, एक ने तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी जीती
सिएटल ने बनाए 168 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड ने पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम महज दो रन पर कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (2) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से फिन एलन ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. फिन एलन 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जैक ने 22 गेंदों में 35 रन की पारी खेली. इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद संजय कृष्णमूर्ति ने टिम साइफर्ट के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. संजय कृष्णमूर्ति ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली, जबकि टिम साइफर्ट 31 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से अयान देसाई ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Schedule: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला…एशिया कप में इस दिन होगी टक्कर, नोट कर लें तारीख
हेटयायर ने पलटी बाजी
इसके जवाब में सिएटल ओकार्स ने तीन गेंदें शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली. टीम 18 रन तक स्टीवन टेलर (0) और काइल मेयर्स (3) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से शायन जहांगीर (36) ने कप्तान सिकंदर रजा (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. रजा के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने 37 गेंदों में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 78 रन जड़े. विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट को सर्वाधिक दो विकेट हाथ लगे, जबकि लियाम प्लंकेट, रोमारियो शेपर्ड और करीमा गोर ने एक-एक विकेट झटका.
Nashik district court convicts NCP minister Manikrao Kokate in cheating and fraud case
Kokate was convicted in connection with the illegal acquisition of two flats under the Chief Minister’s discretionary quota.…

