India vs Zimbabwe ODI Series: भारतीय टीम ने पहला मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. टीम इंडिया (Team india) की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया. वहीं, गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी की, जिसकी वजह से जिम्बाब्वे टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और टीम इंडिया को जीत हासिल हुई. मैच के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बड़ा बयान दिया है.
शिखर धवन ने दिया ये बयान
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा, ‘मैं युवा शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और मैं भी एक युवा की तरह महसूस कर रहा हूं. मैं वेस्टइंडीज से लगातार अच्छे प्रदर्शन का आनंद ले रहा हूं. मुझे पता था कि एक बार जब मैं सेट हो गया, तो मैं रन बनाऊंगा. साथ ही मैं स्ट्राइक को रोटेट करते रहना चाहता था. गिल के साथ मेरा तालमेल अच्छा बन गया है, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है और गेंद को टाइम करता है वह देखना काफी अच्छा है.’
फील्डिंग करना हुआ आसान
स्लिप में कैचिंग के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘मुझे (स्लिप में कैच पकड़ने में) मजा आता है और अनुभव के साथ यह आसान हो गया है. हमारी गेंदबाजी यूनिट ने अच्छा प्रदर्शन किया और दीपक चाहर को चोट से वापसी करते हुए और तीन विकेट लेते देखकर अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि वह अच्छा महसूस कर रहे होंगे.’ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच में नॉट आउट 81 रन बनाए और शुभमन गिल ने 82 रन के साथ हरारे स्पोर्टस क्लब में जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 10 विकेट से शिकस्त दी.
6 महीने के बाद चाहर ने की वापसी
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा, ‘लैंडिंग एरिया थोड़ा सख्त था और फिसलन थी. जब आप साढ़े छह महीने के बाद एक इंटरनेशनल मैच खेल रहे होते हैं, तो आप हमेशा घबराए रहते हैं. यहां आने से पहले मैंने चार-पांच अभ्यास मैच खेले, लेकिन भारत के लिए खेलते हुए आप अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन दिमाग और शरीर एक साथ काम नहीं कर रहे थे. उस गेंद पर मैं बाउंसर फेंकना चाहता था.’
(इनपुट: एजेंसी)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
अपनी तस्वीर के साथ अपने प्रियजनों को दीजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…