Sports

Shikhar Dhawan said we paid the price for Virat Kohli drop catch RCB vs PBKS ipl 2024 | RCB vs PBKS: कैच छोड़ो, मैच हारो…हार के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट



IPL 2024 RCB vs PBKS: 
आईपीएल के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. कोहली ने 49 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस पारी के कारण पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. उसके कप्तान शिखर धवन ने भी बाद में इसे स्वीकार किया.बेयरस्टो की गलती पंजाब पर पड़ी भारी
कोहली को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था. उस समय विराट का खाता भी नहीं खुला था. सैम करन की दूसरी गेंद पर स्लिप में जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच छोड़ दिया. बेयरस्टो की एक गलती टीम पर भारी पड़ी. विराट ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया. उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने मैच को फिनिश किया.
कैच छोड़ने की कीमत चुकाई: धवन
शिखर धवन ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बेयरस्टो की गलती को हार का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “मैच का टर्निंग पॉइंट विराट कोहली का कैच छूटना रहा. उन्होंने 70 रन से ज्यादा रन बना दिए. हमने एक क्लास प्लेयर का कैच छोड़ा और उसकी कीमत भी चुकाई. अगर हम उस कैच को पकड़ लेते तो मोमेंटम दूसरी गेंद से ही हमारे पक्ष में होता. हमने उसी समय लय खो दी और कैच छोड़ने की कीमत चुकाई.”
धवन ने स्वीकारी अपनी गलती
धवन ने कहा, ”पिच अच्छी थी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतनी भी बेहतर नहीं थी. गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी. कहीं-कहीं डबल बाउंस भी देखने को मिला. स्पिनरों को टर्न भी मिला. 70 प्रतिशत गेंदें सही आ रही थीं और 30 प्रतिशत में हरकत देखने को मिल रही थीं. मैं अपने रन से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पहले छह ओवर में तेजी से रन बनाने चाहिए थे. हमने लगातार विकेट भी गंवाए, इससे दबाव भी बना.”
मैच में क्या हुआ?
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. शिखर धवन ने 37 गेंद पर 45 रन बनाए. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 10 गेंद पर 28 और महिपाल लोमरोर 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट झटके



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top