Indian Team: सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कई स्टार प्लेयर्स को मौका दिया है. टीम में अनुभव और युवा प्लेयर्स के संयोजन का ध्यान रखा है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एक खतरनाक बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है. इस खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम को ओपनिंग करते हुए ढेरों मैच जिताए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में जगह ना मिलने के साथ ही इस प्लेयर के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका नहीं दिया है. धवन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को कई हारे हुए मैच जिताए हैं. इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर बहुत ही ज्यादा हिट थी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धवन ने कई बार कप्तान की भूमिका भी निभाई है. लेकिन टी20 फॉर्मेट से सेलेक्टर्स अब उन्हें नजरअंदाज करने लगे हैं. पिछले साल की तरह ही इस बार भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है.
ICC टूर्नामेंट्स में करते हैं बेहरतरीन प्रदर्शन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में उन्होंने बहुत ही आतिशी बैटिंग की थी. यहां तक कि जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज टूर पर भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. लेकिन ये स्टार खिलाड़ी टीम में खराब सेलेक्शन का शिकार हो रहा है.
IPL में दिखा रहे जलवा
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 37 साल के हो चुके हैं. लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती युवाओं को भी मात देती है. शिखर धवन को सेलेक्टर्स टेस्ट और टी20 क्रिकेट में मौका नहीं दे रहे हैं. जबकि धवन के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2215 रन, 158 वनडे मैचों में 6647 रन बनाए हैं. वहीं, 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नए कीर्तिमान गढ़े हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

