Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2023: एक और सीजन खत्म, लेकिन पंजाब किंग्स टीम और उसके फैंस का इंतजार खत्म नहीं हो पाया. शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम को शुक्रवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ की भी टूटी उम्मीदहार के साथ पंजाब टीम तो बाहर हो ही गई लेकिन राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 12 अंकों के साथ 8वें जबकि राजस्थान 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. राजस्थान को चौथे नंबर पर पहुंचने के लिए इस मैच में 18.3 ओवर में जीत दर्ज करनी जरूरी थी लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. आरसीबी अब 13 मैचों में 7 जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म!
अब राजस्थान से मिली हार के साथ पंजाब किंग्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन में सफर समाप्त हो गया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की आलोचना भी इससे शुरू हो गई. शिखर धवन इस अहम मुकाबले में कोई बड़ी पारी भी नही खेल पाए. धवन ने 12 गेंदों का सामना किया और 2 चौके, एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. धवन वैसे भी टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय सेलेक्टर्स के प्लान में शामिल नहीं हैं.
ऐसा रहा सीजन में सफर
धवन ने इस सीजन में 11 मैच खेले और 41.44 के औसत से कुल 373 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए, जिसमें नाबाद 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. धवन का ओवरऑल स्ट्राइक रेट 142.91 का रहा. ये भारतीय ओपनर आगामी वनडे वर्ल्ड कप की भी योजना का फिलहाल हिस्सा नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में कुछ क्रिकेट प्रेमी धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को खत्म मान रहे हैं. 37 साल के धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
What Were We Really Trying To Achieve? Bindra On Messi’s G.O.A.T Tour
New Delhi: Olympic gold-winning former Indian shooter Abhinav Bindra on Monday criticised the manner in which Argentine football…

