Sports

Shikhar Dhawan gave big statement on his career know all details | Shikhar Dhawan Statment: अरे! टीम इंडिया से बाहर शिखर धवन ने अपने करियर पर दिया बड़ा बयान, नहीं थी इसकी उम्मीद



Indian Cricket Team: शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करने के तीन महीने से भी कम समय में भारतीय टीम से बाहर हो गए लेकिन इस 37 साल के सलामी बल्लेबाज ने साल के अंत में विश्व कप खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वनडे में भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक धवन को बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था जब रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को आराम दिया गया था. धवन की जगह टीम में आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सात मैचों में एक दोहरा शतक सहित चार शतक जड़कर मौके का पूरा फायदा उठाया.
शिखर धवनभारत में पहली फॉर्मूला ई रेसिंग के मौके पर धवन ने कहा, ‘‘ यह (उतार चढ़ाव) जीवन का हिस्सा हैं. समय के साथ, अनुभव के साथ आप सीखते हैं कि उन्हें आसानी से कैसे संभालना है. मुझे इससे बहुत ताकत मिलती है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अगर कोई मेरे सर्वश्रेष्ठ से बेहतर कर रहा है, तो उससे मुझे कोई शिकायत नहीं. इसलिए वह व्यक्ति टीम में है और मैं वहां नहीं हूं. मैं जहां भी हूं, बहुत खुश और संतुष्ट हूं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी प्रक्रिया मजबूत हो. निश्चित रूप से मेरे वापस टीम में आने का मौका हमेशा रहता है.’’
टीम इंडियाभारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले बल्लेबाज धनव ने कहा, ‘‘अगर मुझे फिर से टीम में मौका मिलता है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो भी यह अच्छा है. मैंने काफी कुछ हासिल किया है और अपनी उपलब्धि से खुश हूं. जो मेरे हिस्से का होगा वह मुझे मिलेगा, मैं किसी चीज को लेकर बेताब नहीं होता हूं.’’
आईपीएलधवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 और टी20 अंतरराष्ट्रीय 2021 में खेला था. वह इसके बाद से एक प्रारूप में ही खेलते थे. धवन का ध्यान फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र पर है जहां वह पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के लिए मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. मैं दस दिनो के लिए बेंगलुरु (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था. मेरा ध्यान फिटनेस हासिल करने पर था. आईपीएल के मद्देनजर मैं मोहाली में 24 फरवरी से टीम शिविर में शामिल होउंगा. मैं टीम के नेतृत्व करने का इंतजार कर रहा हूं.’’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top