shikhar dhawan emotional post for rohit sharma test retirement gautam gambhir wrote 3 words for hitman | Rohit Sharma: ‘एक चैप्टर क्लोज हुआ पर यादें…’ रोहित के संन्यास पर ‘गब्बर’ का इमोशनल पोस्ट, गंभीर ने लिखे ये 3 शब्द

admin

shikhar dhawan emotional post for rohit sharma test retirement gautam gambhir wrote 3 words for hitman | Rohit Sharma: 'एक चैप्टर क्लोज हुआ पर यादें...' रोहित के संन्यास पर 'गब्बर' का इमोशनल पोस्ट, गंभीर ने लिखे ये 3 शब्द



Shikhar Dhawan Post for Rohit Sharma: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर क्रिकेट जगत प्रतिक्रिया दे रहा है. हिटमैन के इस फैसले पर उनके पुराने ओपनिंग पार्टनर और भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. धवन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने 3 शब्द लिखकर रोहित के फैसले पर रिएक्ट किया. जून में होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इससे पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंकाया.
रोहित के टेस्ट संन्यास पर ‘गब्बर’ का पोस्ट
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले पर उनके दोस्त और पुराने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया. भारतीय क्रिकेट में ‘गब्बर’ नाम से मशहूर धवन ने लिखा, ‘एक चैप्टर क्लोज हुआ, पर यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. शानदार टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं.’ धवन ने रोहित शर्मा की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनांए दीं.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 7, 2025
हेड कोच गंभीर ने लिखे ये 3 शब्द
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर 3 शब्दों के अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न! #रोहित शर्मा.’ गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की बैटिंग करते हुए एक फोटो भी शेयर की है.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
ऋषभ पंत ने किया ये पोस्ट
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित को लेकर लिखा, ‘आपकी उपस्थिति और प्रभाव हमेशा ड्रेसिंग रूम में गूंजता रहेगा. हमेशा प्यार, रोहित भाई.’

मयंक अग्रवाल ने भी किया पोस्ट
मयंक अग्रवाल, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित के साथ मिलकर 5 शतक बनाए थे, जो एक टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है. उन्होंने रोहित के साथ अपनी यादें ताजा कीं. उन्होंने लिखा, ‘पवेलियन से बाहर निकलते समय 22 गज की दूरी पर मौन समझ, ड्रेसिंग रूम में हंसी-मजाक और बीच में हावी होने वाली मानसिकता. आपके साथ व्हाइट्स में ये यादें साझा करके खुशी हुई रोहित.’
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) May 7, 2025
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने होने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले और 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. 38 साल के रोहित 2021 और 2023 में दो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की टीम का भी हिस्सा थे. रोहित को 2021 में ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया था.



Source link