Sports

Shikhar Dhawan David Warner Can become the captain of RCB team after the IPL Mega Auction | IPL Mega Auction के बाद ये दो खिलाड़ी RCB के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे! लगेगी बड़ी बोली



नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में आरसीबी की टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो धाकड़ बल्लेबाजों पर बोली लगा सकती है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी कमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.
1. डेविड वॉर्नर 
डेविड वॉर्नर (David Warner) बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं जब वॉर्नर अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने तूफानी फॉर्म दिखाई थी. टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 289 रन बनाए हैं. वॉर्नर को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड दिया गया है. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 150 मैचों में 5449 रन बनाए हैं. वॉर्नर तूफानी बल्लेबाजी करने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी हैं.  वॉर्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद ने  आईपीएल का अपना इकलौता खिताब जीता था. अगर आरसीबी उन पर दाव लगाती है, तो वो कप्तानी में विराट कोहली के बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं. 
2. शिखर धवन 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ओपनिंग करते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए, लेकिन दूसरे फेज में उनकी परफॉरमेंस में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. गब्बर ऑरेंज कैप (Orange Cap) हासिल कर सकते थे, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. शिखर जब अपनी लय में हों तो किसी लंबे छक्के लगाने में उनका कोई भी सानी नहीं है. वह बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top