Sports

Shikhar dhawan captaincy slow batting india vs west indies odi ajay jadeja what he doing here indian team | Shikhar Dhawan: वह यहां क्या कर रहा है? जडेजा ने शिखर धवन के भारतीय टीम में होने पर उठाए बड़े सवाल



Shikhar Dhawan: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रन से हरा दिया. इस मैच में भारत के कप्तान शिखर धवन ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ मैच विनर बने. धवन की पारी की कई दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने उनके टीम में रहने को लेकर ही सवाल उठाए हैं. उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बड़ी बात कही है. 
जडेजा ने दिया ये बयान 
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. धवन के 97 रनों पर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, ‘अगर आपको कमजोर गेंदबाजी आक्रमण मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. वह यहां क्या कर रहा है? 6 महीने पहले उसे टीम से बाहर कर दिया गया था. फिर अचानक उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे का कप्तान बना दिया गया. उसे फिर बाहर किया गया. फिर उसे इंग्लैंड ले जाया गया. तो वे क्या सोच रहे हैं. 
टीम में आए कई युवा खिलाड़ी 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह लेने के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत के पास केएल राहुल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा ओपनर मौजूद हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. इसलिए शिखर धवन उस टीम का हिस्सा नहीं हैं. अजय जडेजा इस बात से हैरान हैं कि धवन को कप्तान बनाया गया है और वह वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 टीम से शिखर धवन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने धवन की धीमी गति से बैटिंग करने को लेकर भी आलोचना की है. 
स्टार प्लेयर्स को मिला आराम 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. टीम के नियमित 8 सदस्यों को वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इसी वजह से धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

बलिया में बड़ा एनकाउंटर! आयुष यादव हत्याकांड के चार बदमाश ढेर होने से बचे, पैर में लगी गोली

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top