Sports

Shikhar Dhawan Breaks silence on his divorce with Wife Ayesha Mukherjee shares reason behind the divorce | Shikhar Dhawan Divorce: शिखर धवन ने बता दिया क्यों हुआ था उनका तलाक? दूसरी शादी को लेकर कह दी ये बड़ी बात



Shikhar Dhawan Divorce: भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन भले ही टीम से दूर चल रहे हैं लेकिन धवन सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह कुछ न कुछ अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट करते रहते हैं. इस बीच धवन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. धवन ने अपनी निजी जिंदगी के कई बड़े राज फैंस के सामने खोल दिए हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धवन ने बताया क्यों टूटी पहली शादी?
टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन इस समय टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच तलाक को काफी लंबा वक्त गुजर चुका है. ऐसे में तलाक के बाद से अब इस क्रिकेटर ने खुलकर बात की है. स्पोर्ट्सतक पार एक इंटरव्यू के दौरान धवन ने पहली शादी को लेकर कहा कि यह उनका खुद का निर्णय था. उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर किसी को दोष नहीं देना चाहता, ये मेरा खुद का निर्णय था. उन्होंने आगे कहा कि मैं शादी में विफल रहा लेकिन यह ऐसी चीज है तो अनुभव के साथ आती है. मैं असफल हो गया, क्योंकि मुझे उस फील्ड की जानकारी नहीं थी. जैसे मैं आज क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, लेकिन 20 साल पहले मैं इसके बारे में नहीं जानता था. 
दूसरी शादी को लेकर कही ये बड़ी बात 
धवन ने दूसरी शादी को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि अब मुझे पता है मुझे किस तरफ की लड़की से शादी करनी है क्योंकि मुझे इसका अनुभव हो चुका है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेरा तलाक का केस चल रहा है लेकिन अब मुझे पता है कि मुझे क्या करना चाहिए. पहली बार में मैं प्यार में पड़ गया था लेकिन मैं इसके खतरे को नहीं देख पाया आज अगर मुझे प्यार हो गया तो मैं उन खतरों को देख पाऊंगा.  
युवाओं को दे डाली ये सीख
बता दें, कि शिखर धवन ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा उम्र में शिखर धवन से 10 साल बड़ी थीं. उन्होंने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि मैं यही कहूंगा शादी करने में कोई भी जल्दबाजी न करें. किसी को समझने में कम समय लगता है जबकि किसी को लंबा वक्त लगता है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में इमोशनल फैसला नहीं लेना चाहिए और शादी कर लेनी चाहिए. उस व्यक्ति के साथ कुछ साल बिताएं और देखें कि क्या आपकी संस्कृति मेल खाती है और क्या आप एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. अगर ऐसा है तभी आपको आगे की प्लानिंग करनी चाहिए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Maharashtra minister bought Rs 200-crore land for Rs 3 crore, claims Wadettiwar
Top StoriesNov 8, 2025

महाराष्ट्र के मंत्री ने 200 करोड़ रुपये की जमीन को 3 करोड़ रुपये में खरीदा, दावा वडेट्टीवार ने

महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने मीरा…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

चित्रकूट समाचार: क्या सच में कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने से पूरी हो जाती है मनोकामना? जानिए यहां का रहस्य

चित्रकूट: कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने से पूरी हो जाती है मनोकामना? चित्रकूट अपने पौराणिक इतिहास और आध्यात्मिक…

Australia Win Toss; Opt To Bowl First Against India At Brisbane
Top StoriesNov 8, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में पहले गेंदबाजी का फैसला किया

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के…

Scroll to Top