Uttar Pradesh

Shia-Sunni-clash-swords-came-out-41-arrested – News18 हिंदी



रवि पांडेय/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीते शनिवार को शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर संघर्ष हुआ. जिसमें एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी की गई. आलम यह तक हो गया कि एक दूसरे के ऊपर तलवारें भी भाजी गईं. लगभग दो घण्टे तक चले संघर्ष में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद माहौल शान्त कराया. देर रात पुलिस ने अपनी तरफ से 150 बावलियों पर एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद रविवार शाम सिया समुदाय के लोगों की तरफ 10 नामजद समेत 100 पर एफआईआर दर्ज की गई, तो वहीं पुलिस ने मामले में अब तक 41 को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल वाराणसी के दोषिपुरा इलाके में स्थित मैदान में शिया समुदाय के लोग ताजिया ले जाकर ठंडा करते हैं. इसी मैदान पर सुन्नी समुदाय से भी हर बार परम्परागत तरीके से एक ताजिया लाई जाती है, लेकिन शनिवार दोपहर नई परम्परा शुरू हुई और एक ताजिया के साथ अन्य कई ताजिया वहां आ गए. शिया समुदाय के लोगों में जब सुन्नी समुदाय को नई परम्परा शुरू होने से रोका तो सुन्नी समुदाय के तरफ से तलवारें निकाल ली गयीं

दोनों समुदाय के एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. शिया-सुन्नी के बीच हुई पत्थरबाजी में दोनों समुदायों के 50 से अधिक लोग घायल हो गए, तो वहीं 12 से ज्यादा गाड़िया तोड़ डाली गईं. इनमें पुलिस की भी दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयीं. अचानक हुए इस पत्थरबाजी में अफरा तफरी मच गई. मामले पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रण फोर्स की तैनाती की गई, लाठीचार्ज भी किया गया. बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घण्टे के संघर्ष के बाद पुलिस ने घटना में शांति पाने में कामयाब हुई, जिसके बाद देर से उपद्रवियों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई. अब पुलिस उपद्रवियों का पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब 41 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अन्य की तलाश कर रही हैं.
.Tags: Big crime, UP police, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 07:25 IST



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top