शहर में एक्टिव हुआ मिर्ची गैंग, आंख में झोंक देता है लाल मिर्च पाउडर, पलभर में कर देता है कंगाल

admin

शास्त्रों में छुपा है यह रहस्य, भगवान इस तरह से घर पर भेजते हैं बड़ा संकेत

Last Updated:May 02, 2025, 11:49 ISTबिजनौर में हुई एक लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दुकान में फोन रिचार्ज करवाने घुसे युवक ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची झोंक कर पचास हजार की लूट कर ली.
पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे शातिर अपराधी (इमेज- फाइल फोटो)
शहर में इन दिनों लूट की वारदात में इजाफा देखने को मिला है. ऐसा लग रहा है जैसे शहर में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. अपराधी दिन के उजाले में भी खुलेआम लूट को वारदात देकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं. हाल ही में बिजनौर के एक दुकानदार के साथ दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधी दिन के उजाले में दुकान में घुसा और पचास हजार लेकर उड़ गया.

शहर में मिर्ची गैंग एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इस गैंग के सदस्य लोगों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर लूट को अंजाम देते हैं. किसी आम इंसान की तरह ही ये अपराधी लोगों से संपर्क करते हैं और मौका मिलते ही उनकी आंख में लाल मिर्च झोंक देते हैं. इसके बाद पलक झपकते ही लूट को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बिजनौर के एक दुकानदार के साथ भी मिर्ची गैंग ने लूट की. इसका वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग भी हैरान हैं कि किस तरह बड़ी आसानी से ये गैंग अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता है.

करवाने आया था फोन रिचार्जबताया जा रहा है कि लूट की ये घटना एक मोबाइल शॉप में की गई. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक मोबाइल शॉप में रिचार्ज करवाने आया था. दुकानदार ने भी उसे कस्टमर समझा और अपने फोन से उसका नंबर पूछ रिचार्ज करने लगा. इसी दौरान मौका मिलते ही अपराधी ने अपने पॉकेट से लाल मिर्च का पाउडर निकाला और उसे दुकानदार की आंख में झोंक दिया. इधर दुकानदार अचानक हुए हमले से उबरा भी नहीं था कि युवक ने उसके गल्ले से पचास हजार निकाले और लेकर भाग गया.

Source link