Last Updated:February 18, 2025, 02:01 ISTCM Yogi Cabinet Meeting Decision : यूपी कैबिनेट ने सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए हैं. इनमें शहीद सैनिक के भाई को भी अनुकंपा नौकरी की पात्रता होगी; वे आवेदन कर सकेंगे. वहीं, अयोध्…और पढ़ेंसीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने बड़े प्रस्ताव मंजूर कर दिए हैं. लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक में बजट से पहले कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है. इसमें उत्तर प्रदेश में शहीद सैनिक के भाई को भी अनुकंपा नौकरी मिलने और अयोध्या-काशी के विकास संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंजूर कर दिए गए हैं. इसमें राज्यपाल के बजट सत्र के दौरान दिए जाने वाले अभिभाषण को भी मंजूरी दी गई. बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी को होगी. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की उपलब्धियों से संबंधित अभिभाषण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को सुबह 11:00 बजे विधानमंडल सदन में देंगी.
सूत्रों का दावा है कि इन कैबिनेट के फैसलों की विस्तृत जानकारी औपचारिक तौर पर मंगलवार को दी जाएगी. हालांकि सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इन प्रस्तावों को योगी कैबिनेट में बाई सर्कुलेशन में पास किया गया. बाई सर्कुलेशन में प्रस्तावों को पहले मंत्रियों को भेजा जाता है और मंत्रियों से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार इन्हें मंजूर करती है.
शहीद सैनिकों के परिवार के अनुकंपा नौकरी का आवेदन कर सकेंगेबताया गया है कि अहम प्रस्तावों में अब उत्तर प्रदेश में शहीद सैनिकों के परिवार के भाई भी अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले के नियमों को संशोधित करते हुए उसमें भाई को भी शामिल करते यह प्रस्ताव रखा गया था. पुराने नियमों आश्रितों में से किसी को नौकरी दिए जाने का प्रस्ताव था, लेकिन उसमें भाई शामिल नहीं था. अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के एक हिस्से का चौड़ीकरण और विस्तार किया जाएगा. यह सड़क 30.643 किमी लंबी होगी. अयोध्या में मया टांडा मार्ग के कुछ हिस्सों का चौड़ीकरण और सुधार कार्य किया जाएगा. अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था बनाने का प्रस्ताव भी मंजूरी मिली है. वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा.
गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया, कई सड़कों का चौड़ीकरण मंजूरगन्ने का मूल्य इस साल भी नहीं बढ़ाया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने का राज्य मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा. आजमगढ़ में महुला गढ़वल बंधा पर ब्रिज, मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुधार का काम एशियन विकास बैंक के ऋण से किया जाएगा. शाहजहांपुर जिला कोर्ट का विस्तार किया जाएगा और पीडब्ल्यूडी भवन की भूमि कोर्ट को दी जाएगी.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshबजट से पहले अयोध्या काशी को तोहफा, बजट से पहले योगी कैबिनेट ने लिए ये फैसले