Last Updated:April 30, 2025, 22:36 ISTकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और शहीद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया. प्रियंका गांधी ने भी संवेदना व्यक्त की. राहुल गांधी ने परिजनों से बा…और पढ़ेंकानपुर में शुभम के परिजनों से राहुल गांधी ने मुलाकात की. हाइलाइट्सराहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की.शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिलाने का वादा किया.प्रियंका गांधी ने भी परिवार को संवेदना व्यक्त की.कानपुर: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुभम की पत्नी और पिता से उस भयावह घटना की जानकारी ली, जिसमें शुभम को अपनी जान गंवानी पड़ी. राहुल गांधी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे आगामी सदन बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे और सरकार को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे. उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे उनके दुख में साथ हैं और हरसंभव मदद करेंगे. परिजनों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी भावुक हो गए और उन्होंने अपने पिता और दादी को याद किया. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए परिजनों की प्रियंका गांधी से भी बात कराई.
शुभम की पत्नी ने राहुल गांधी को बताया कि वे होटल से निकलकर घोड़े के जरिए ऊपर पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही वहां अचानक आतंकवादी आ गए. आतंकियों ने आते ही उनसे उनका धर्म पूछा, जिसे पहले तो उन्होंने मजाक समझा, लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने खुद को हिंदू बताया. जैसे ही उन्होंने यह कहा, आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने तत्काल नीचे मौजूद परिजनों को घटना की सूचना दी, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. सेना के जवानों के आने के बाद ही उन्हें सहायता मिल सकी.
शुभम के पिता ने राहुल गांधी से अपने बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि शुभम देश के लिए शहीद हुआ है और उसे वह सम्मान मिलना चाहिए. राहुल गांधी ने करीब 20 मिनट तक शुभम के परिजनों के साथ बिताए और उनका दुख साझा किया. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए प्रियंका गांधी वाड्रा से भी परिवार की बातचीत कराई. प्रियंका गांधी ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 30, 2025, 22:36 ISThomeuttar-pradesh’शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करूंगा’, शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी