Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक शेर की तरह खूंखार हो गए हैं. क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शतकों के चौके से इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक ठोक दिया.
क्विंटन डि कॉक ने मचाया गदर क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचाया हुआ है. वर्ल्ड कप 2023 में शतक ठोकने के मामले में ये घातक बल्लेबाज काफी आगे निकल चुका है. क्विंटन डि कॉक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 4 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान क्विंटन डि कॉक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का भुर्ता बना दिया. 
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 545 रन बनाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में क्विंटन डि कॉक ने 116 गेंदों में 114 रनों की धमाकेदार पारी खेली. क्विंटन डि कॉक ने इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ ही क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 545 रन बना लिए हैं. गेंदबाजों के लिए अब क्विंटन डि कॉक को वर्ल्ड कप 2023 में रोकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. क्विंटन डि कॉक अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 54 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं.
शेर की तरह खूंखार हो गए क्विंटन डि कॉक!
साउथ अफ्रीका के 30 साल के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डि कॉक ने कीवी गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा शतक ठोका है. क्विंटन डि कॉक एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉप के इन 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर एबी डिविलियर्स और जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 2-2 शतक जमाए हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज 
1. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 4 शतक / क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका) – 4 शतक 
2. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 2 शतक 
3. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) – 2 शतक



Source link