shaun marsh mitchell marsh becomes first brother pair to score century in ipl history | IPL 2025: दो भाई दोनों तबाही… छोटे ने किया बड़े वाला कमाल, आईपीएल में पहली बार हुआ ये ऐतिहासिक कारनामा

admin

shaun marsh mitchell marsh becomes first brother pair to score century in ipl history | IPL 2025: दो भाई दोनों तबाही... छोटे ने किया बड़े वाला कमाल, आईपीएल में पहली बार हुआ ये ऐतिहासिक कारनामा



IPL history Mitchell Marsh Shaun Marsh: आईपीएल में तमाम रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन मौजूदा सीजन में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना, जो इतिहास में कभी किसी ने नहीं देखा. यह रिकॉर्ड आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में बना, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को ऋषभ पंत की अगुवाई वाले लखनऊ ने 33 रन से जीता, जो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
सगे भाइयों ने रचा इतिहास
दरअसल, लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गुजरात के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमाया, जो आईपीएल 2025 में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक भी है. मार्श ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली. इस शतक के साथ ही शॉन मार्श और मिचेल मार्श आईपीएल में शतक लगाने वाली पहली भाइयों की जोड़ी बन गई है. इससे पहले आईपीएल में कभी ऐसा नहीं हुआ.
ऐसा करने वाली पहली भाइयों की जोड़ी
मिचेल मार्श के बड़े भाई शॉन मार्श भी आईपीएल में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले ही सीजन (2008) में शतक लगाया था. शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन (2008) में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 115 रन बनाए थे, जबकि मिचेल मार्श ने अब 17 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की है. इस तरह, मिचेल और शॉन मार्श आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाली पहली भाईयों की जोड़ी बन गए हैं. यह एक ऐसा ऐतिहासिक कारनामा है जो आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.
मिचेल मार्श का घातक फॉर्म जारी
भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई, लेकिन विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श मौजूदा आईपीएल सीजन में गजब की फॉर्म में दिखे हैं. वह LSG के लिए सबसे ज्यादा रन और सीजन में चौथे टॉप रन स्कोरर हैं. मार्श ने 12 मैचों में 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से घातक बैटिंग की. 5 अर्धशतक और एक शतक के साथ वह 560 रन ठोक चुके हैं. टीम के बचे आखिरी लीग मैच में भी वह इसी अंदाज में बैटिंग करने को बेताब होंगे.



Source link