Uttar Pradesh

सहारनपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को रहेंगी निरस्त, चेक करें लिस्ट



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए इन दिनों ट्रेन का सफर सुविधाजनक नहीं हो पा रहा है. रेलवे विभाग द्वारा विभिन्न कारणों से समय-समय पर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. अब 8 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के कारण सहारनपुर से होकर दिल्ली जाने वाली कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है.

दिल्ली में भारत द्वारा जी-20 सम्मेलन का आयोजन होना है. दो दिवसीय यह सम्मेलन दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगा. जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे द्वारा सहारनपुर से दिल्ली को जाने वाली करीब 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया जा चुका है. इन दो दिनों में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. जिन यात्रियों ने इन दो दिनों के दौरान यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराया है. वह सहारनपुर जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर स्थित इंक्वारी काउंटर से इस संबंध में आवश्यक पूछताछ कर लें.

कुछ ट्रेन पहले से ही निरस्त पिछले कई दिनों से गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में री मॉडलिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण पहले से ही कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं. इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. बरौनी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द चल रही है. जिससे रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर से दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों और सुरक्षा की दृष्टिगत रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने व रूट बदलकर चलाने का निर्णय लिया है.

जी-20 सम्मेलन के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द14681 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस14682 जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस14522 अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,14521 दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस20411 दिल्ली-सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस20412 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस14304 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस14332 कालका-दिल्ली एक्सप्रेस04599 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल04600 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल04403 सहारनपुर-दिल्ली मेमू04404 दिल्ली-सहारनपुर मेमू04429 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल04430 सहारनपुर-शामली-दिल्ली स्पेशल04521 दिल्ली-शामली-सहारनपुर एक्सप्रेस

पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें जानकारीअंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रेलवे ने के नौ और दस सितंबर को कई ट्रेनों को निरस्त किया हैं. बताया कि रेल यात्री रेलवे के पूछताछ केंद्र से आवश्यक जानकारी पहले ही प्राप्त कर लें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Train newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 23:09 IST



Source link

You Missed

INDIA bloc allies cautious as Congress seeks more seats
Top StoriesSep 20, 2025

भारतीय गठबंधन के सहयोगी सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है

कांग्रेस ने बिहार में अपनी वास्तविकता बनाए रखने के लिए राजद पर निर्भर रहने के बाद से 1990…

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top