Last Updated:August 07, 2025, 17:21 ISTव्यापारी अर्पित मित्तल ने लोकल 18 से कहा कि 25 साल से ऊपर हो गया राखी का काम करते हुए. इस बार काफी तरह की राखियां बिक रही है. इस बार जो नया प्रकार की राखी आई है एड का काम, आर्टिफिशियल, परफ्यूम, हेयर बैंड, नजरबट…और पढ़ेंरक्षाबंधन का त्योहार इस वर्ष 9 अगस्त (Raksha Bandhan 2025) को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. राखी बांधने के बाद भाई शगुन के तौर पर बहनों को गिफ्ट भी देते हैं. भाइयों की कलाई पर बांधे जाने वाली राखी बहाने बड़े ही शौक से खरीदती है. उसी को लेकर बाजारों में राखी खरीदने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ लग रही है. सहारनपुर में भी राखी का बड़ा बाजार लगा है.
इस बड़े बाजार में सहारनपुर ही नहीं आसपास के जनपदों से भी बहाने अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने पहुंचती है. सहारनपुर में ₹2 से लेकर हजारों रुपए की राखियां उपलब्ध है. वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो हजार से अधिक डिजाइन वाली राखियां इस बार बहनों को पसंद आ रही है. हर साल बहनों के लिए अलग-अलग प्रकार की राखी आती है इस बार बहनों को जो सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. वह परफ्यूम और आर्टिफिशियल राखी है जो बहनों की पहली पसंद बन रही है. राखी के बाजार में आकर बहनों के लिए अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं है. हजारों की वैरायटी में एक से बढ़कर एक राखियां बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
एक से बढ़कर एक राखियां इस बार बहनों को कर रही आकर्षितव्यापारी अर्पित मित्तल ने लोकल 18 से कहा कि 25 साल से ऊपर हो गया राखी का काम करते हुए. इस बार काफी तरह की राखियां बिक रही है. इस बार जो नया प्रकार की राखी आई है एड का काम, आर्टिफिशियल, परफ्यूम, हेयर बैंड, नजरबट्टू, रोली मोली, उन वाली राखी खूब बिक रही है. खासकर कुछ लोग सिंपल राखी लेना भी काफी पसंद कर रहे हैं. जबकि होलसेल में राखी ₹2 से शुरू हो जाती है. जो 200 तक बिक रही है. वहीं अगर वैरायटी की बात कर तो हजार से ज्यादा डिजाइन में रखी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इस बार बहनों को आर्टिफिशियल डायमंड वाली राखी भाइयों के लिए काफी पसंद आ रही है. खासकर एडी की राखियां जिनके साथ भाई के लिए परफ्यूम भी दिया गया है साथ ही भाई और भाभी के लिए स्पेशल जोड़ा राखी भी आई है. यह राखी का बाजार लंबे समय से भर रहा है. यहां पर सहारनपुर ही नहीं बाहर से भी बहाने अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने पहुंचती है.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 17:21 ISThomeuttar-pradeshसजा राखियों का बड़ा बाजार, परफ्यूम और नजरबट्टू राखियां बनीं बहनों की पहली पसंद