हाइलाइट्स22 थानों के करीब 900 गैंगस्टर और गैंग मेंबर्स संकल्प सभा में हुए शामिल.हिस्ट्रीशीटर शिविर में हिस्सा लेकर कानून का पाठ पढ़ा.सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को 900 गैंगस्टर्स एक साथ आए. अपराध की दुनिया के नामी गुंडे जब एक साथ पहुंचे तो हर किसी के लिए कौतुहल का विषय बन गया. लेकिन ये सभी गैंगस्टर्स किसी क्राइम के लिए नहीं बल्कि एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एक साथ एकत्रित हुए थे. सहारनपुर पुलिस की कोशिश के बाद इन अपराधियों ने नए जीवन की शुरुआत की शपथ ली.
सहारनपुर जिले को अपराध मुक्त करने लिए कप्तान डॉ. विपिन ताडा सभी 22 थानों में हिस्ट्रीशीटर्स से बातचीत कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हर थाने में हर रविवार दुराचारी सभा का आयोजन की शुरुआत भी की है. इसी कड़ी में पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे से हिस्ट्रीशीटर और गैंग मेंबर संकल्प शिविर का कार्यक्रम शुरू हुआ.
इस हिस्ट्रीशीटर शिविर में हिस्सा लेकर अपराधियों ने कानून का पाठ पढ़ा. इसके लिए एक बड़ा पंडाल लगाया गया. शिविर में अपराध को छोड़कर मुख्य धारा में शामिल करने के लिए शपथ दिलाई गई. जिले में करीब 1350 हिस्ट्रीशीटर और गैंग मेंबर हैं, जिनमें से कुछ जेल में हैं और कुछ लापता हैं. वह दूसरे राज्यों में नौकरी या फिर अपना बिजनेस कर रहे हैं.
अपराध छोड़ने के बाद क्या करें…इसके साथ ही सहारनपुर पुलिस ने आध्यात्मिक ज्ञान और मनोवैज्ञानिक तरीके का भी सहारा लिया. सभी हिस्ट्रीशीटर्स को संकल्प शिविर के माध्यम से योग गुरु भारत भूषण जीवन का ज्ञान दे रहे हैं. वे बता रहे हैं कि कैसे योग तथा आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से अपराध से खुद को दूर करने का प्रयास करें. साथ ही अपराध छोड़कर किस तरह जीवन जीना है इसके बारे में भी बताया.
दूसरी तरफ मनोवैज्ञानिक डॉ. तुलसी भारद्वाज ने सभी हिस्ट्रीशीटर्स को बताया कि कैसे अपराध की तरफ से अपना दिमाग हटाया जाए और फिर सामाजिक जीवन में खुद को व्यस्त रखा जाए.
40 हिस्ट्रीशीट हुई बंदइसके अलावा डीआइजी सुधीर सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी को कानून का पाठ पढ़ाया. साथ ही भविष्य में अपराध ना करने की कसम दिलवाई. इस शिविर के दौरान सहारनपुर पुलिस द्वारा 48 हिस्ट्रीशीटर जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी हिस्ट्रीशीट को बंद कर दिया. करीब 400 हिस्ट्रीशीटर जोकि अपराध की दुनिया से तौबा कर चुके है, उनकी पुलिस द्वारा निगरानी को भी बंद किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gangster, Saharanpur news, Uttar pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 16:49 IST
Source link
What Did Jeremy Renner Do? What Filmmaker Yi Zhou Accused Him of – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for The Chris Corne Jeremy Renner made headlines in November 2025 when a filmmaker…

