Uttar Pradesh

सहारनपुर के नितिन भारद्वाज बने Mr. North India, अब नेशनल जीतने का है सपना



निखिल त्यागी/सहारनपुर. अगर इंसान कुछ बड़ा करने की ठान ले और बिना किसी की और ध्यान दिए अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ता रहे तो सफलता उसके कदम चूमती है. इस बात को सहारनपुर के नितिन भारद्वाज ने साबित कर के दिखा दिया है. नितिन ने 40 की उम्र मे बॉडीबिल्डिंग की दुनिया मे कदम रखा और बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते गए. मात्र 4 साल मे नितिन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.

सहारनपुर निवासी नितिन भारद्वाज ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले उसने अपनी फिटनेस के लिए मेहनत करनी शुरू की थी, क्योंकि उस समय उसका वजन बहुत ज्यादा था. नितिन ने बताया कि उस समय वह 10 मीटर की दौड़ भी नहीं लगा पाते थे. इसी दौरान दोस्तों व रिश्तेदारों ने भी उनके वजन औऱ मोटापे को लेकर मजाकिया टिप्पणी करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद नितिन ने अपने मोटापे को कम करने तथा कुछ अलग करने का मन में विचार किया. 43 वर्षीय नितिन ने बताया कि उसने गंभीरता से विचार किया कि यदि 40 वर्ष की उम्र में ही बीमारियों ने शरीर को जकड़ लिया, तो परिवार की जिम्मेदारियां कौन निभाएगा?


मिस्टर नार्थ इंडिया बने नितिन

नितिन भारद्वाज ने बताया कि खाने पीने पर उसने बहुत ज्यादा कंट्रोल किया तथा खाने में एक डाइट फिक्स की. मीडिया में फोटोग्राफर का काम करने वाले नितिन ने बताया कि कड़ी मेहनत व लगन के बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाना शुरू किया. इसके बाद उन्हें सफलता मिलती चली गई. इसके बाद नितिन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब हासिल कर जनपद व परिवार का नाम रोशन किया.

केवल अपने वर्क आउट पर करे ध्यान केंद्रित

नितिन भारद्वाज ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में पैर रखने से पहले उनके सामने बहुत सारी समस्याएं आई. आसपास के लोगों ने टिप्पणी भी की. लेकिन उन्होंने अपना ध्यान केवल अपनी फिटनेस पर केंद्रित किया. नितिन ने बताया कि कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने तीन बार मिस्टर सहारनपुर का ख़िताब जीता है. इसके अलावा देहरादून में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने मिस्टर नॉर्थ इंडिया का अवार्ड हासिल किया है. नितिन का सपना राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करना है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 21:55 IST



Source link

You Missed

ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
Top StoriesNov 3, 2025

भारत निर्वाचन आयोग नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, विरोध के बावजूद

नई दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के वोटर्स लिस्ट की साफ-सफाई के खिलाफ अदालतों…

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

Scroll to Top