Shardul Thakur: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. इंडिया और इंडिया-ए के बीच यह मुकाबला बेकेनहैम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे एक विस्फोटक ऑलराउंडर ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 के लिए भी इस ऑलराउंडर ने दावेदारी ठोक दी है. लाजवाब बैटिंग से पहले इस ऑलराउंडर ने दूसरे दिन अपने गेंदबाजी से भी कहर बरपाया.
बुमराह, सिराज, अर्शदीप के आगे ठोक दिए नाबाद 122 रन
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वो नाम शार्दुल ठाकुर हैं. ‘लॉर्ड’ शार्दुल कहे जाने वाले इस शानदार खिलाड़ी ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए नाबाद 122 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए एक मजबूत दावा पेश कर दिया. उनकी यह पारी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे घातक पेस अटैक के आगे यह रन बनाए. शार्दुल दूसरे दिन स्टंप्स तक क्रीज पर नाबाद थे. उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाजी शुरू की और अपना शतक पूरा किया.
दूसरे दिन गेंद से चमके
इससे पहले इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन शार्दुल भारत ए के लिए गेंदबाजी करते हुए चमके थे. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. शार्दुल का इस मैच में प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल होने की ओर इशारा कर रहा है. शार्दुल के खेल से साफ है कि वह भारतीय टेस्ट टीम में पूरी तैयारी के साथ लौटे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें अगर प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो वह बेन स्टोक्स की टीम के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम में नहीं मिली थी जगह
शार्दुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे. नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट में शतक भी लगाया. हालांकि, गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मैनेजमेंट के सामने अब यह सिरदर्द है कि नीतीश कुमार रेड्डी या शार्दुल, इंग्लैंड के खिलाफ किसे चुना जाए. शार्दुल को विपरीत परिस्थितियों में विकेट लेने का हुनर है और उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हेडिंग्ले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.
लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी
शार्दुल को मुंबई के लिए एक शानदार घरेलू सीजन के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. वह घरेलू सीजन में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे. इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उनके टेस्ट करियर को देखें तो अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं.
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

