India vs England: टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए BCCI ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 8 साल के लंबे समय बाद तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को टेस्ट टीम में लौटे ही हैं, साथ ही लगभग डेढ़ साल बाद एक घातक ऑलराउंडर की वापसी हुई है, जो इंग्लैंड में गेम चेंजर साबित हो सकता है.
इस घातक ऑलराउंडर की वापसी
दरअसल, स्टार भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टेस्ट टीम में वापसी हुई, जो अगले महीने शुरू होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे. शार्दुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में भारत की विदेशी सीरीज के दौरान खेला था. शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करने में माहिर हैं. शार्दुल के अनुभव से भारतीय टीम में बल्लेबाजी की गहराई भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के पिछले दौरे के दौरान टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ऐसे में वह आगामी सीरीज में भारत के लिए एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं.
अजीत अगरकर ने जताया भरोसा
चीफ सेलेक्टर अगरकर ने शार्दुल के टीम में चयन के बारे में बताते हुए कहा, ‘शार्दुल एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. कभी-कभी आपको टीम संतुलन के आधार पर ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है. वह (भारत) ए दौरे पर भी जा रहा है.’ अगरकर ने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘वह इस समय बल्लेबाजी ऑलराउंडर है, उम्मीद है कि वह गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
इंग्लैंड में शार्दुल का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी उल्लेखनीय रहा है, खासकर उनकी बल्लेबाजी के कारण. उन्होंने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 5 पारियों में कुल 122 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 24.40 रहा है. उन्होंने इंग्लैंड में 2 अर्धशतक लगाए हैं. इनमें से एक अर्धशतक (57 रन, 36 गेंद में) उन्होंने 2021 में ओवल टेस्ट में बनाया था, जो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (31 गेंदों पर) का रिकॉर्ड है. ओवल टेस्ट में ही उन्होंने दूसरी पारी में 60 रन भी बनाए थे, जो टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रहा.
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैचों में 67 ओवर गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 33.38 रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/22 रहा है. कुल मिलाकर शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड में एक गेम चेंजर साबित हुए हैं. खासकर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से, जिसने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. उनकी गेंदबाजी भी परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम रही है. आगामी इंग्लैंड सीरीज में उनसे टीम को मैच विनिंग प्रदर्शन की मांग होगी.
शार्दुल का टेस्ट करियर
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले शार्दुल ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 331 रनों का योगदान भी दिया है. आखिरी बार शार्दुल ठाकुर ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में टेस्ट मैच खेला था. अब वह लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में लौट रहे हैं. शार्दुल इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह पक्की करने के इरादे से खेलना चाहेंगे.